नवरात्रि के सप्तम दिवस का महात्म्य - कालरात्रि रुपThe significance of the seventh day of Navratri - Kalratri form

श्री आनन्द किरण 'देव' द्वारा विश्लेषित
Analyzed by Shri Anand Kiran 'Dev'
----------------------------------------------
नवरात्रि के सप्तम दिवस का महात्म्य - कालरात्रि रुप
The significance of the seventh day of Navratri - Kalratri form
-----------------------------
माँ दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती हैं। दुर्गा पूजा के सातवें दिन माँ कालरात्रि की उपासना का विधान है। इस दिन साधक का मन 'सहस्रार' चक्र में स्थित रहता है। इसके लिए ब्रह्मांड की समस्त सिद्धियों का द्वार खुलने लगता है। देवी कालात्रि को व्यापक रूप से माता देवी - काली, महाकाली, भद्रकाली, भैरवी, मृित्यू-रुद्रानी, चामुंडा, चंडी और दुर्गा के कई विनाशकारी रूपों में से एक माना जाता है। रौद्री और धुमोरना देवी कालात्री के अन्य कम प्रसिद्ध नामों में हैं| 
(The seventh power of Maa Durga is known as Kalratri. There is a law to worship Maa Kalratri on the seventh day of Durga Puja. On this day the mind of the sadhaka remains situated in the 'Sahastrar' chakra. For this, the door of all the accomplishments of the universe starts opening. Goddess Kalatri is widely regarded as one of the many destructive forms of Mother Goddess - Kali, Mahakali, Bhadrakali, Bhairavi, Mrityu-Rudrani, Chamunda, Chandi and Durga. Raudri and Dhumorna are other lesser known names of Devi Kalatri.) 

माना जाता है कि देवी के इस रूप में सभी राक्षस,भूत, प्रेत, पिशाच और नकारात्मक ऊर्जाओं का नाश होता है, जो उनके आगमन से पलायन करते हैं |माँ कालरात्रि का स्वरूप देखने में अत्यंत भयानक है, लेकिन ये सदैव शुभ फल ही देने वाली हैं। इसी कारण इनका एक नाम 'शुभंकारी' भी है। अतः इनसे भक्तों को किसी प्रकार भी भयभीत अथवा आतंकित होने की आवश्यकता नहीं है।

(It is believed that in this form of Goddess all the demons, ghosts, phantoms, demons and negative energies are destroyed, who flee from her arrival. are the ones. That is why one of his names is also 'Shubhankari'. Therefore, there is no need for the devotees to be afraid or panic in any way.) 


 सहस्रार' चक्र सभी वृत्तियों का नियंत्रित करने वाला भी कहा गया है। यह शरीर के सर्वोच्च शिखर के उपर स्थित एक चक्र है। जिसे अयोध्या, मथुरा, कैलाश तथा आनन्द नगर भी कहा जाता है। 
(The 'Sahastrara' chakra is also said to be the controller of all the vrittis. It is a chakra situated at the top of the body. Which is also called Ayodhya, Mathura, Kailash and Anand Nagar.) 

यह सत्य लोक है, इस कुछ सचखंड, सतलोक भी कहते है। नवरात्रि का सातवां दिन सोहन शिखर का अनुसंधान है। 
(This is the real world, some of it is also called Sachkhand, Satlok. The seventh day of Navratri is the research of Sohan peak.)
-----------------------------
करण सिंह राजपुरोहित
Karan Singh Rajpurohit
Previous Post
Next Post

post written by:-

0 Comments: