What is the contribution of Vahini to world peace?

विश्व शांति में वाहिनी का क्या योगदान है?
(What is the contribution of Vahini to world peace?) 
---------------------------------------------
       ✒ श्री आनन्द किरण "देव"
----------------------------------------------
VSS का मूल नाम विश्व शांति सेना है। युगपुरुष श्री प्रभात रंजन सरकार ने शांति को संघर्ष का परिणाम बताया है। इसलिए दुनिया के शांतिप्रिय लोगों को संघर्ष से दूर नहीं रहने की सलाह दी गई है। सत्यार्थ किया संघर्ष ही धर्म है। धर्म मनुष्य को सत्य, न्याय व अच्छाई के खातिर संघर्ष करने का पाठ पढ़ाते है। इसलिए विश्व शांति के खातीर संकीर्ण मानसिकता, संकीर्ण सोच, जातिगत चिंतन एवं साम्प्रदायिक भाव के विरुद्ध संघर्ष कर वैश्विक चिंतन, नव्य मानवतावादी सोच, प्रगतिशील उपयोगीता मय विचार तथा आनन्दमय दर्शन को प्रतिष्ठित करना आवश्यक एवं अनिवार्य है। वाहिनी इस कार्य यथार्थ में परिणत करने वाले अभियान का नाम है। 

विश्व में आज अशांति के मूल कारण न्यायपूर्ण वितरण का अभाव, उपयोग के सूत्र की अज्ञानता तथा उच्चतम आय की सीमा रेखा का न होना है। किसी युग में राज्य विस्तार की लालसा अशांति का मूल कारण था, आज यह कारण अर्थहीन होने के साथ वाहिनी की उपादेयता पर प्रश्न चिन्ह लगने लगा है। लेकिन आर्थिक जगत जो कारण अशांति फैला रही है, उनका समाधान प्रउत व्यवस्था में निहित है। प्रउत व्यवस्था के लिए कुव्यवस्था के विरुद्ध लड़ना होता है। लड़ने के गुणों सबसे अधिक विकास वाहिनी मंच पर होता है। जिसको किसी भी बात का डर है, वह कभी लड़ नहीं सकता है; लडने के लिए निर्भय बनना होगा। निर्भय बनने का सबसे सशक्त वाहिनी है। प्रउत की फाइटिंग विग (पंच फैडरेशन व समाज आंदोलन) को अनुशासित, दक्ष एवं सुशील फाइटर की आवश्यकता है। यदि यह फाइटर वाहिनी के संस्कारों धारण करते हुए आगे बढ़ेंगे तो अवश्य ही अपने अपने क्षेत्र में बेहतरीन परिणाम देंगे। 

व्यवस्था परिवर्तन एक नारा नहीं, व्यवस्था परिवर्तन सामाजिक आर्थिक सुरक्षा की ग्रारंटी है, व्यवस्था परिवर्तन धरना व रैली नहीं, व्यवस्था परिवर्तन समग्र सुधार का एक संकल्प पत्र है, व्यवस्था परिवर्तन एक व्याख्यान नहीं, व्यवस्था परिवर्तन महाविश्व निर्माण का एक आंदोलन है, व्यवस्था परिवर्तन एक खेल नहीं, व्यवस्था परिवर्तन विश्व की खुशहाली की एक क्रांति है, व्यवस्था परिवर्तन एक हंगामा नहीं, व्यवस्था परिवर्तन विश्व शांति का एक विप्लव है। इसलिए व्यवस्था परिवर्तन के योद्धा को सैनिकोंचित्त गुणों धारण करना होता है। यह वाहिनी सिखाती है। 

 आजकल विश्व शांति को राष्ट्रों के आंतरिक मामलों में अहस्तक्षेप, विकास में एक दूसरे का सहयोग तथा विश्व का व्यष्टिगत व समष्टिगत आर्थिक व सांस्कृतिक उन्नयन से मापा गया है। आध्यात्मिक विकास के अभाव में उपरोक्त मापक आधारहीन है, आनन्द मार्ग यह शिक्षा देने की जिम्मेदारी ली है। वाहिनी इसी अनुशासन में विश्व परिवार को ढालता है। इस प्रकार सब मिलकर आध्यात्मिक, नैतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक व सामाजिक विकास करता है। 

विश्व शांति के लिए विश्व शांति सेना का होना आवश्यक व अनिवार्य है। इसका नाम वाहिनी है, जो आत्म सुरक्षा व सभी चुनौतियों से मुकाबला करने में सक्षम बनाता है। यहाँ किसी जान नहीं ली जाती है, रक्त बहाने की मंशा नहीं सिखाई जाती है तथा मौत की दृश्य नहीं लिखा जाता है। यहाँ अमन चैन का अध्याय पढ़ाया जाता है। 
----------------------------
✒ श्री आनन्द किरण "देव"
Previous Post
Next Post

post written by:-

0 Comments: