कोडागू समाज

        हमारा कोडागू समाज
 कर्नाटक के दक्षिण पश्चिम एक जिला एक कोडागू है। प्रउत प्रणेता द्वारा चित्रित समाज इकाइयों में कोडागू जिला को एक समाज का दर्जा दिया गया है।

 *कोडागू का इतिहास* -  कोडागू का समस्त भूभाग हलेरी साम्राज्य का अंग था उसके बाद केलाडी नायक राजाओ ने यहाँ पर शासन किया जो की १६०० से १८३४ तक रहा, १८३४ में कूर्ग की लड़ाई के बाद यहाँ पर अंग्रेजो का आधिपत्य हो गया था जो की 1947 तक बना रहा, इस भूभाग का नाम कोडागु यहाँ के निवासिओं के कारन पड़ा जो की मूल रूप से खेती करते थे लेकिन एक लड़ाका जाति थी जिनको कोदवा कहा जाता था।

*1. कोडागू भुक्ति* - जिले का मुख्यालय मदिकेरी है तथा जिले में मदकेरी , कुशलनगर, विराजपेटी, सोमवरपेट व पोन्नमपेट नामक 5 विकास खंड है। कोडागू जिले में कुछ उपमंडल है 3 तहसीलें या तालुका है, जिनके नाम मदिकेरी, सोमवारपेट, वीरजपेट है, यहाँ पर कुछ विकास खंड है।
*राजनैतिक स्वरूप* - कोडागू जिले में 2 विधानसभा क्षेत्र है जिनके नाम मदिकेरी और विराजपेट है, और 1 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है जो की कोडागु-मैसूर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र लोक सभा क्षेत्र है।
Previous Post
Next Post

post written by:-

0 Comments: