---------------------------------------
---------------------------------------
महासंभूति ने भावात्मक घोषणा की थी कि आनन्द नगर के आनन्दमूर्ति। जबकि आनन्दमूर्ति तो सबके हैं। सर्वत्र के है। फिर हमारे प्राण प्यारे बाबा को यह भावात्मक अभिव्यक्ति क्यों देनी पड़ी? उसका उत्तर है - आज का दृश्य। आज सभी अपनी अपनी ढपली बजा रहे हैं। अपने को सच्चा और दूसरे को गलत बताने की होड़ लगी है। उसी बीच आनन्द नगर के आनन्दमूर्ति के ऐतिहासिक एवं बहुमुल्य उक्ति है। जो आनन्द मार्ग को एक अखंड एवं अविभाज्य रखती है। अन्यथा हम तो इतने निकम्मे हैं। जमालपुर, तिलजला, रांची, झारखंड इत्यादि अनगिनत आनन्द मार्ग खड़े कर देते अथवा करने के प्रयास में कोई कमी नहीं रखी। आज हमारा आनन्द नगर कुरुक्षेत्र बना हुआ लेकिन विडम्बना यह है कि यहाँ पांडव आपस में लड़ रहे हैं। यह हमारा विषय नहीं इसलिए उस ओर नहीं जाएंगे। आनन्द नगर, आनन्द मार्ग प्रचारक संघ का केन्द्रीय कार्यालय है। अर्थात आनन्द मार्ग प्रचारक संघ का केंद्र आनन्द नगर है। इसका दूसरा कोई विकल्प नहीं। आनन्द नगर के आनन्दमूर्ति का अर्थ है कि आनन्द मार्ग का आध्यात्मिक केन्द्र भी आनन्द नगर है। आनन्द मार्ग रुपी सभ्यता एवं संस्कृति का प्राण केन्द्र भी आनन्द नगर है। आनन्द नगर का कोई विकल्प नहीं है। जमालपुर, तिलजला, रांची, झारखंड व दिल्ली इत्यादि को विकल्प तलाशने की सोच एक अपाहिज सोच है। आनन्द नगर में बाबा ने आनन्दमूर्ति को स्थापित कर गए हैं। आनन्दमूर्ति आनन्द नगर को अपना प्राण केन्द्र रखकर सार्वभौमिक कल्याण की अवधारणा प्रस्तुत करते हैं। इसलिए श्री श्री आनन्दमूर्ति जी रुपी भौतिक अवस्था के परित्याग के बाद भी आनन्दमूर्ति ने अवकाश प्राप्त नहीं किया है। अतः आनन्द नगर के समक्ष अथवा द्वितीय केन्द्र के रूप में कोई भी योजना का क्रियांवयन अधर्म का पथ है। आनन्द नगर केन्द्रीय कार्यालय के अधीन सेक्टर कार्यालय, उसके अधीन रिजनल, डाइस, डिट, ब्लॉक, पंचायत एवं ग्राम कार्यालय है।
आनन्द नगर के आनन्दमूर्ति नामक अवधारणा कहती है कि आनन्द मार्ग के नाम पर जो पापलीला अथवा अधर्म फैलाया जा रहा है। उससे मनुष्य को सावधान रहना चाहिए। अधर्म की लीला को सहयोग करना भी अधर्म है। आनन्दमूर्ति एक ही है आनन्द नगर के आनन्दमूर्ति, यही इस युग का विश्वस्य प्राण केन्द्र है।
-------------------------
सत्यदृष्टा - [श्री] आनन्द किरण "देव"
[20/07, 9:42 PM] Karan Singh (Anand Kiran):
-----------------------------------------
Anand Murti of Anand Nagar
------------------------------------------
Mahasambhuti had made an emotional declaration that Anand Murti of Anand Nagar. Whereas Anand Murti belongs to everyone. He belongs to everywhere. Then why did our dear Baba have to give this emotional expression? Its answer is - today's scene. Today everyone is playing their own drum. There is a competition to prove themselves true and others wrong. Meanwhile, Anand Murti of Anand Nagar has a historical and valuable statement. Which keeps Anand Marg one and indivisible. Otherwise we are so useless. We would have created countless Anand Margs in Jamalpur, Tiljala, Ranchi, Jharkhand etc. or we have not left any stone unturned in trying to do so. Today our Anand Nagar has become Kurukshetra but the irony is that here Pandavas are fighting among themselves. This is not our subject, so we will not go in that direction. Anand Nagar is the central office of Anand Marg Pracharak Sangh. That is, Anand Nagar is the center of Anand Marg Pracharak Sangh. There is no other alternative to this. Anandmurti of Anand Nagar means that Anand Nagar is also the spiritual center of Anand Marg. Anand Nagar is also the life center (p'ra'n'a' Ken'd'ra) of Anand Marg civilization and culture. There is no alternative to Anand Nagar. The thought of looking for alternatives in Jamalpur, Tiljala, Ranchi, Jharkhand and Delhi etc. is a lame thinking. Baba has established Anandmurti in Anand Nagar. Anandmurti presents the concept of universal welfare by keeping Anand Nagar as his life center (p'ra'n'a' Ken'd'ra). Therefore, even after abandoning the physical form of Shri Shri Anandmurti Ji, Anandmurti has not retired. Therefore, implementing any scheme in front of Anand Nagar or as a second center is the path of adharma. Sector offices are under Anand Nagar Central Office, and regional, dais, det, block, panchayat and village offices are under them.
The concept of Anandmurti of Anand Nagar says that man should be cautious of the sinful act or adharma that is being spread in the name of Anand Marg. Cooperating with the leela of Pa'p is also adharma. There is only one Anandmurti, the Anandmurti of Anand Nagar, this is the trusted life center (p'ra'n'a' Ken'd'ra) of this era.
------------------------
Satyadrishta (truth seer) - [Shri] Anand Kiran "Dev"
0 Comments: