वहाँ नहीं यहाँ मिलेंगे - सरदार पटेल

        सरदार वल्लभ भाई पटेल
सरदार पटेल नहीं मिलेंगे, स्टेच्यु वाली प्रतिमा में। 
सरदार पटेल मिलेंगे, सरदार सरोवर की बहती जलधारा में।। 

सरदार पटेल नहीं मिलेंगे, हिन्दू मुस्लिम के द्वंद में। 
सरदार पटेल मिलेंगे, सामाजिक सद्भावना के प्रसंग में।। 

सरदार पटेल नहीं मिलेंगे, निजीकरण की राह में। 
सरदार पटेल मिलेंगे, सहकारिता चाह में।। 

सरदार पटेल नहीं मिलेंगे, विदेशी सैरचौपाटी में। 
सरदार पटेल मिलेंगे, स्वदेश की माटी में।। 

सरदार पटेल नहीं मिलेंगे, जोड़तोड़ की राजनीति में। 
सरदार पटेल मिलेंगे, समाज की प्रगति वाली नीति में।। 

सरदार पटेल नहीं मिलेंगे, वेशभूषा की स्टाइल में। 
सरदार पटेल मिलेंगे, सादगी की प्रोफाइल में।। 

सरदार पटेल नहीं मिलेंगे, निज गुमान के  धधकते अंगारों में। 
सरदार पटेल मिलेंगे, विनम्रता की शीतल धारों में।। 

सरदार पटेल नहीं मिलेंगे, नफरती भाषाओं में। 
सरदार पटेल मिलेंगे, समरसता की आशाओं में।। 

सरदार पटेल नहीं मिलेंगे, गालीगलौज की शब्दावली में। 
सरदार पटेल मिलेंगे, प्रेम-अपनत्व की शब्दमाला में।। 

सरदार पटेल नहीं मिलेंगे, संकीर्णता की गागर में। 
सरदार पटेल मिलेंगे, महानता के महासागर में।। 

सरदार पटेल नहीं मिलेंगे, गोडसे की गोली में। 
सरदार पटेल मिलेंगे, गांधीजी वाली बोली में।। 

सरदार पटेल नहीं मिलेंगे, खोटी टोली में।
सरदार पटेल मिलेंगे, नेहरू सुभाष की हमजोली में।।

सरदार पटेल नहीं मिलेंगे, समाज को बांटने वाली करतुतों में। 
सरदार पटेल मिलेंगे, मानव को मानव से जोड़ने वाले प्रयासों में।।

सरदार पटेल नहीं मिलेंगे, मारकाट की नीति में
सरदार पटेल सत्य व अहिंसा की रीति में।।
-----------------------------------------
कविराज श्री आनन्द किरण "देव"
----------------------------------------
Previous Post
Next Post

post written by:-

0 Comments: