राजनीति और मैं

     


मैं राजनीति नहीं करता हूँ,
फिर भी
राजनीति मेरे से दूर नहीं जाती ,
बोलो यह रिश्ता क्या कहलाता है?

राजनीति मुझे रास नहीं आती,
मैं राजनीति का खास नहीं लगता,
फिर भी
राजनीति मुझे नहीं छोड़ती,
मै न चाहकर भी राजनीति को देखे बिना नहीं रह सकता,
बोलो यह रिश्ता क्या कहलाता है?

मैं राजनीति को  इतिहास पढ़ाता हूँ,
राजनीति मुझे इतिहास पढ़ना नहीं चाहती,
फिर भी
राजनीति मेरे ईर्दगिर्द घूमती,
मैं न चाहकर भी राजनीति को‌ घूर लेता हूँ,
बोलो यह रिश्ता क्या कहलाता है?

मुझे नैतिकता अच्छी लगती,
राजनीति नैतिकता को नहीं चाहती,
फिर भी
राजनीति मुझे खेल दिखाती,
मैं  भी राजनीति का खेल देख लेता हूँ,
बोलो यह रिश्ता क्या कहलाता है?

मुझे राजनीति सच्ची नहीं लगती, 
राजनीति मुझे कच्चा नहीं मानती,
फिर भी
राजनीति को मैं बुरा नहीं लगता,
मैं भी राजनीति से घृणा नहीं करता,
बोलो यह रिश्ता क्या कहलाता है?

मैंने राजनीति को कभी भी अपना नहीं माना,
राजनीति ने मुझे कभी भी पराया नहीं जाना,
फिर भी
मैं राजनीति की ओर देखना नहीं छोड़ा,
राजनीति ने मुझे दूर जाने नहीं दिया,
बोलो यह रिश्ता क्या कहलाता है?

मैं राजनीति नहीं करता हूँ,
फिर भी
राजनीति मेरे से दूर नहीं जाती ,
बोलो यह रिश्ता क्या कहलाता है?
--------------------------------
Karansinghshivtalv@gmail.com

Previous Post
Next Post

post written by:-

0 Comments: