कोशल समाज

*🌼कोशल समाज🌼*
---------------------------

उडिसा राज्य का पश्चिमी क्षेत्र व छत्तीसगढ़ का कुछ भाग कोशल समाज कहलाता है। 
कोशल समाज के केन्द्रीय कार्यालय के निर्देशन में ओडिसा व छत्तीसगढ़ के दो प्रांत कार्यलय काम करते है । 

*A. ओडिसा प्रांत इकाई ( कोशल समाज)*
*1. मालकानगिरि भुक्ति* - मलकानगिरी जिले में मलकानगिरी जिले में 1 उप मंडल है जिनके नाम जयपुर और मलकानगिरी है और 14 ब्लॉक है और साथ ही 7 तहसीलें भी है जिनके नाम भी लगभग एक ही जैसे है और नाम है ब्लॉक के मलकानगिरी, मथिली, मटू, चित्रकॉन्डा, कालीमेला, खैरपुत और कुदुमुगुमा जबकि तहसीलों के नाम मलकानगिरी, कॉर्कुंड, पोडिया, खैरपुत, कुदुमुलूगुमा, कालीमेला और माथिली है ।
*राजनैतिक स्वरुप* - मलकानगिरी जिले में 2 विधानसभा क्षेत्र है, जिनके नाम मलकानगिरी व चित्रकोंडा है और जिले में 1 लोक सभा क्षेत्र है जो की नबरंगपुर है।

*2. कोरापुट भुक्ति* - कोरापुट जिले में कोरापुट जिले में 2 उप मंडल है जिनके नाम जयपुर और कोरापुट है और 14 ब्लॉक है और साथ ही 14 तहसीलें भी है जिनके नाम भी लगभग एक ही जैसे है और नाम है ब्लॉक के कोरपुत, सिमिलगुडा, पोटांगी, लक्षमपुर, नंदापुर, बांधुगांव, नारायणपटना, लमतापुत, दशमपुर, जिपोर, कोपपाड, कुंड्रा, बोरिग्मा और बिपिरगुडा जबकि तहसीलों के नाम भी यही है ।  
*राजनैतिक स्वरुप* - कोरापुट जिले में 5 विधानसभा क्षेत्र है, जिनके नाम लक्ष्मीपुर, कोपपाड, जिपोर, कोरपुत, पोटांगी है और जिले में 1 लोक सभा क्षेत्र है जो की कोरापुट है।

*3.नबरंगपुर भुक्ति* -नबरंगपुर जिले में नबरंगपुर जिले में 1 उप मंडल है जिसका नाम नबरंगपुर है और 10 ब्लॉक है और साथ ही 10 तहसीलें भी है जिनके नाम भी लगभग एक ही जैसे है और नाम है ब्लॉक के नबरंगपुर, उमेरकोट, तंतुलुखुनी, चन्दाहांडी, कोसागुमुडा, पपदाहांडी, जहिरगम, डबुगम, रेघार और नंदहांदी, जबकि तहसीलों के नाम नबरंगपुर, उमेरकोट, राघार, कोडिंगा, डबुगम, जहिरगम, चन्दाहांडी-एन, नंदहांडी-एन, पपदाहांडी-एन और तेंटिलिखुन्ती-एन है । 
*राजनैतिक स्वरुप* - नबरंगपुर जिले में 4 विधानसभा क्षेत्र है, जिनके नाम उनके विधान सभा क्रमांक के साथ ये रहे - उमेरकोट, झारिगाम, नबरंगपुर, डबुगम है और जिले में 1 लोक सभा क्षेत्र है जो की नबरंगपुर है।

*4. रायगड़ा भुक्ति* - रायगढ़ा जिले में रायगढ़ा जिले में 2 उप मंडल है जिसका नाम गुनुपुर, रायगड़ा है और 11 ब्लॉक है और साथ ही 11 तहसीलें भी है जिनके नाम भी लगभग एक ही जैसे है और नाम है ब्लॉक के काशीपुर, रेगाडा, कल्याणसिंगपुर, कोनाारा, बिस्म कटक, गुन्नुपुर, गुड़ारी, चंद्रपुर, मुनिगुडा, पद्मपुर और रामनगुड जबकि तहसीलों के नाम भी यही है।
*राजनैतिक स्वरुप* - रायगढ़ा जिले में 6 विधानसभा क्षेत्र है, जिनके नाम और विधानसभा क्रमांक काकापुर, निमापारा, रायगढ़ा, ब्रह्मगिरी, सत्यबादी, पिपिलि है और ये जिला 2 लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जिसका नाम जगतसिंहपुर और रायगढ़ा है।

5.*कसिणगार उपभुक्ति* (गजपति भुक्ति) - यह एक तहसील है। 

*6. कालाहान्डी भुक्ति* -कलाहन्डी जिले में कलाहन्डी जिले में 2 उप मंडल है जिनके नाम भवानीपटना, और धर्मगढ़ है और 13 ब्लॉक है और साथ ही इतनी ही तहसीलें भी है जिनके नाम भी एक ही जैसे है और नाम भवानीपटना, करलमुण्डा, केसिंगा, लंजिगढ़, मदनपुर-रामपुर, नरला, थुमूल-रामपुर, धर्मगढ़, गोलमुंड, जयपतना, जुनागढ़, कलामपुर और कोक्सारा है।
*राजनैतिक स्वरुप* - कलाहन्डी जिले में 5 विधानसभा क्षेत्र है, जिनके नाम लंजिगढ़ (एसटी), जुनागढ़, धर्मगढ़, भवानीपटना (एससी) और नारलाब्रजराजनगर, झारसुगुड़ा है और जिले में 1 लोक सभा क्षेत्र है जो की कालाहांडी है।

*7. नुआपड़ा भुक्ति* - नुआपाड़ा जिले में नुआपाड़ा जिले में 1 उप मंडल है जिसका नाम नुआपाड़ा है और 4 ब्लॉक है और साथ ही 4 तहसीलें भी है जिनके नाम भी लगभग एक ही जैसे है और नाम है ब्लॉक के नुआपादा, कोम्ना, खारीर, बोडेन और सिनापाली जबकि तहसीलों के नाम भी यही है ।
*राजनैतिक स्वरुप* - नुआपाड़ा जिले में 2 विधानसभा क्षेत्र है, जिनके नाम - नुआपाड़ा और खराईर है और ये जिला 1 लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जिसका नाम नुआपाड़ा है।

*8. बलांगिर भुक्ति* - बलांगीर जिले में बलांगीर जिले में 3 उप मंडल है जिनके नाम बलांगीर, पटनागढ़ और टिटलागढ़ है और १४ ब्लॉक है इनके नाम आगलपुर, बलांगीर, बेलपाड़ा, बोंगमूंडा, देवगांव, गुडवेला, खापरखोल, लोजिसा, मुरीबाहल, पाटणगर, पुन्तला, सैंतला, टिटलागढ़ और तुरीकिला है और चौदह ही तहसीलें है जिनके नाम आगलपुर, बलांगीर, बंगामुंडा, बेलपाड़ा, देवगांव, कंटानाबजी, खापराखोल, लोजिसा, मोरिबाहल, पाटणगर, पुन्तला, सैंतला, टिटलागढ़ और तुसुर है ।
*राजनैतिक स्वरुप* - बलांगीर जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र है, इन क्षेत्रो के नाम लोइसिंघा, पाटनगढ़, बलांगीर, टिटलागढ़, कांटाबांजी है और 1 लोक सभा सभा क्षेत्र है जिसका नाम बलांगीर है।

*9. कन्धमाल भुक्ति* - कंधमाल जिले में कंधमाल जिले में 2 उप मंडल है जिनके नाम बलीगुड़ा और कंधमाल है और 12 ब्लॉक है और साथ ही इतनी ही तहसीलें भी है जिनके नाम भी लगभग एक ही जैसे है और नाम है ब्लॉक व तहसीलें के नाम - बल्लिगुडा, जी.उदयगिरि, डायरिंगबाडी, चाकपाडा, कोटगढ़, कंजमानी नागागांव, टिकबली, तुमुदीबंधा, रईकिया, फुलबानी, खुरूपीदा और फॉरिआंगिया
*राजनैतिक स्वरुप* - कंधमाल जिले में 3 विधानसभा क्षेत्र है, जिनके नाम बल्लीगुडा , जी उदयगिरि , फूलबानी है और जिले में 1 लोक सभा क्षेत्र है जो की कंधमाल ही है।

*10. बौध भुक्ति* - बोध जिले में बोध जिले में 1 उप मंडल है जिसका नाम बोध है और 3 ब्लॉक है इनके नाम बोध, हरभंगा, कण्ठमाल है और तीन ही तहसीलें है जिनके नाम बोध, हरभंगा, कण्ठमाल है ।
*राजनैतिक स्वरुप* - बोध जिले में दो विधानसभा क्षेत्र है, इन क्षेत्रो के नाम कण्ठमाल, बोध है और 1 लोक सभा सभा क्षेत्र है जिसका नाम कंधमाल है।

*11. स्बर्णपुर(सोनपुर) भुक्ति* - सुबर्णपुर जिले में 2 उप मंडल है जिसका नाम बिमारहाराजपुर, सुबारनपुर है और 6 ब्लॉक है और साथ ही 6 तहसीलें भी है जिनके नाम भी लगभग एक ही जैसे है और नाम है ब्लॉक के तारवा, स्वर्णपुर, डुंगुरीपल्ली, बिनिका, बिराममाराजपुर, उलून्डा और तहसीलों के नाम भी यही है ।
*राजनैतिक स्वरुप* - सुबर्णपुर जिले में 2 विधानसभा क्षेत्र है, जिनके नाम - बिमारहाराजपुर, सोनपुर है और ये जिला 1 लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जिसका नाम बलांगीर है।

*12. बरगढ़ भुक्ति* -बारगढ़ जिले में 2 उप मंडल है जिनके नाम बारगढ़ और पदमपुर है और 12 ब्लॉक है इनके नाम झारबंद, पैकमल, पद्मपुर, ग्याजिलत, बीजेपुर, सोहेला, भटली, अंबभोना, बारपाली, अताबिरा, भिडेन और बारगढ़ है और बारह ही तहसीलें है जिनके नाम बारगढ़, बर्पल्ली, अट्तिबिरा, भाट्टी, बढ़ेन, अभभाना, राजबोरम्बर, पैकमल, झारबन्धारा, जैयेजिलेट, सोहेला और बिजीपुर है ।
*राजनैतिक स्वरुप* - बारगढ़ जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र है, इन क्षेत्रो के नाम पद्मपुर, बीजेपुर, बारगढ़, अताबाइरा, भटली है और 1 लोक सभा सभा क्षेत्र है जिसका नाम बारगढ़ है।

*13. झारसुगुड़ा भुक्ति* - झारसुगुडा जिले में 1 उप मंडल है जिसका नाम झारसुगुडा है और 5 ब्लॉक है और साथ ही इतनी ही तहसीलें भी है जिनके नाम भी एक ही जैसे है और नाम झारसुगुडा, लखनपुर, कोलाबीरा, लाईकेरा, किरीमिरा है और तहसीलों भी है जिनके नाम झारसुगुडा, लखनपुर, लाईकेरा, कोलाबीरा-एन और कृमिरा-एन है।
*राजनैतिक स्वरुप* - झारसुगुडा जिले में 2 विधानसभा क्षेत्र है, जिनके नाम ब्रजराजनगर, झारसुगुड़ा है और जिले में 1 लोक सभा क्षेत्र है जो की बारगढ़ ही है।
 
*14. सुन्दरगड़ भुक्ति* -सुंदरगढ़ भारत के ओडिशा राज्य के सुंदरगढ़ जिले का एक शहर है। सुंदरगढ़ को ओडिशा में एक औद्योगिक जिले के रूप में मान्यता प्राप्त है। इस्पात, उर्वरक, सीमेंट, फेरोवैनेडियम , मशीन-निर्माण, कांच, चीनी मिट्टी के पौधे और कारखाने और कताई मिलें इस जिले के कुछ प्रमुख उद्योग हैं। सुंदरगढ़ ओडिशा के खनिज मानचित्र में एक प्रमुख स्थान रखता है और लौह अयस्क, चूना पत्थर और मैंगनीज में समृद्ध है। जिले में बड़गांव, बालिशंकर, बीरामित्रपुर, बोनाई, बिसरा, गुरुंडिया, हेमगिरा, कोइदा, कुत्र, लहुनिपदा, लतीकाटा, लेफ्रिपारा, पानपोशो, राजगंगपुर, राउरकेला
सबडेगा, सदर, सुंदरगढ़ व तंगरपल्ली
*राजनैतिक स्वरुप* - सुन्दरगड़, तलसर, बीरामित्रपुर, रघुनाथपाली, राउरकेला, बोनाई व राजगंगपुर विधानसभा क्षेत्र है,जो सुन्दरगड़ लोकसभा क्षेत्र का अंग है । 

*15. देवगड़ भुक्ति* - देवगड़ एक जिला मुख्यालय है। 
*राजनैतिक स्वरुप* - देवगड़ एक विधानसभा क्षेत्र है । 

*16. सम्बलपुर भुक्ति* - सम्बलपुर जिले में सम्बलपुर जिले में 3 उप मंडल है जिसका नाम सम्बलपुर, रैराखोल और कुचिंडा है और 9 ब्लॉक है और साथ ही 9 तहसीलें भी है जिनके नाम भी लगभग एक ही जैसे है और नाम है ब्लॉक के सम्बलपुर, रंगाली, मनेस्वर, जुजुमुरा, बमरा, जमानिकिरा, कुछंडा, नकाटीयुल और रायराखोल और तहसीलों के नाम भी यही है ।
*राजनैतिक स्वरुप* - सम्बलपुर जिले में 4 विधानसभा क्षेत्र है, जिनके नाम कुचंदा, रेंगाली, संबलपुर व रायराखोल है और ये जिला 1 लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जिसका नाम सम्बलपुर है
*17. अंगुल भुक्ति* - अंगुल जिले में अंगुल जिले में 4 उप मंडल है जिनके नाम अंगुल, अथमालिक, तालचेर, पल्लहड़ है और आठ ब्लॉक है इनके नाम अंगुल सदर, अथमलिक सदर, छेंदीपाड़ा, तालचर सदर, पल्लहदा सदर, बनारपाल, किशोरनगर, कनिहा है और आठ ही तहसीलें है जिनके नाम अंगुल, अथमालिक, तालचेर, पल्लहड़, चेंडीपाड़ा, बनारपाल, किशोरनगर, कनिहा है ।
*राजनैतिक स्वरुप* - अंगुल जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र है, इन क्षेत्रो के नाम पल्लहरे, तालचेर, अंगुल, छेंड़ीपड़ा, अथमालिक है और 2 लोक सभा सभा क्षेत्र है जिसका नाम ढेंकनाल (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) और संबलपुर (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) है। 

*18. केन्दुझर भुक्ति* - केनोझार जिला के रूप में भी जाना जाता है ओडिशा का एक प्रशासनिक जिला है। यह जिला ओडिशा के पांचवें अनुसूचित क्षेत्रों में से एक है। केंदुझार (या केंदुझारगढ़ ) शहर जिला मुख्यालय है। जिले में 3 उप-विभाग हैं, आनंदपुर , चंपुआ , और किंजर। 
*राजनैतिक स्वरुप* - क्योंझर 
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 7 है जिनके नाम - टेलकौ, घासिपुरा, आनन्दपुर, पटना, क्योंझर, चम्पौ, करंजिया है जो केन्दुझर लोकसभा का अंग है। 

*19. उल्लाला उपभुक्ति* (मयूरभंज भुक्ति) - यह एक तहसील मुख्यालय है। 

 *B. छत्तीसगढ़ प्रांत इकाई ( कोशल समाज)*
*1. देवभोग उपभुक्ति*( गरियाबंद भुक्ति) - यह एक तहसील है। 

2. *बागबहरा उपभुक्ति* व *सरायपाली उपभुक्ति*(महासमुंद भुक्ति - दोनो तहसीलें है । 
3. *सारंगढ़ उपभुक्ति* व *तमनार उपभुक्ति* (रायगढ़ भुक्ति) - दोनो तहसीलें है । 

*4. जसपुर भुक्ति कुछ भाग* - जसपुर जिले का दक्षिण भाग कोशल समाज में है।
Previous Post
Next Post

post written by:-

0 Comments: