उत्कल उडिसा का पूर्वी भाग है । इसके केन्द्रिय इकाई में 13 भुक्तियां है। जो उत्कल सभ्यता एवं संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हुए, उत्कल भाषा के वाहक है।
*1. गजपति भुक्ति* - गजपति जिले में 1 उप मंडल है जिसका नाम परलाखेमुंडी है और 7 ब्लॉक है और साथ ही तहसीलें है जिनके नाम एक ही जैसे है और नाम परलाखेमुंडी, गुम्मा, *कसिणगार(कोशल समाज में)*, मोहना, नुआगड़ा, उदयगिरि, रायगड़ा है।
*राजनैतिक स्वरुप* - गजपति जिले में 2 विधानसभा क्षेत्र है, जिनके नाम परलाखेमुंडी, मोहना है और जिले में एक लोक सभा क्षेत्र है जो की बेरहामपुर है।
*2. गंजाम भुक्ति* - गंजम जिले में गंजम जिले में 3 उप मंडल है जिनके नाम भारहपुर, छत्रापुर और भंजनगर है और 22 ब्लॉक है और साथ ही तहसीलें है
*राजनैतिक स्वरुप* - गंजम जिले में 13 विधानसभा क्षेत्र है, जिनके नाम भंजनगर, पोलसरा, कबिसूर्यनगर, खालीकोट, छतरपुर, अस्का, सोरडा, सनखेमुंडी, हिन्जिली, गोपालपुर, बेरहामपुर, डिगापहंदी, चिकिती है और जिले में दो लोक सभा क्षेत्र है जो की बेरहामपुर और अस्का है।
*3. नयागड़ भुक्ति* - जिले में दासपल्ला, खंडपाडा, नयागढ़, राणापुर, भापुरी, गनिया, नौगांव व ओडगांव नामक 8 तहसीलें है ।
*राजनैतिक स्वरुप* - रानपुर, खंडपाडा, दासपल्ला व नयागढ़ नामक चार विधानसभा क्षेत्र है।
*4. खोर्धा भुक्ति* - खोरधा जिले में 2 उप मंडल है जिनके नाम भुवनेश्वर, खुरदा है और 10 ब्लॉक है और साथ ही सात तहसीलें भी है जिनके नाम भी लगभग एक ही जैसे है और नाम है ब्लॉक के बोलोगड़, चिलिका, बनपुर, बेगुनिया, खोरधा, तंगी, बलियां, जतिनी, भुवनेश्वर, बालीपाटन जबकि तहसीलों के नाम है बनपुर, बेगुनिया, भुवनेश्वर, बॉलगढ़, जतिनी, खोरधा और तंगी है ।
*राजनैतिक स्वरुप* - खोरधा जिले में 8 विधानसभा क्षेत्र है, जिनके नाम जयदेव, भुवनेश्वर, भुवनेश्वर, एकमरा-भुवनेश्वर, जटानी, बेगुनिया, खोरधा, चिलिका है और जिले में 1 लोक सभा क्षेत्र है जो की भुवनेश्वर है।
*5. पुरी भुक्ति* - पुरी जिले में 1 उप मंडल है जिसका नाम पुरी है और 11 ब्लॉक है और साथ ही 11 तहसीलें भी है जिनके नाम भी लगभग एक ही जैसे है और नाम है ब्लॉक के कृष्णा – प्रसाद, ब्राहमगिरी, सदर, गोप, ककतपुर, एस्टातांग, निमपारा, पीपिलि, डेलंग, कन और सताबादी जबकि तहसीलों के नाम भी यही है ।
*राजनैतिक स्वरुप* - पुरी जिले में 6 विधानसभा क्षेत्र है, जिनके नाम - काकापुर (एससी), निमापारा, पुरी,ब्रह्मगिरी, सत्यबादी, पिपिलि है और ये जिला 2 लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जिसका नाम जगतसिंहपुर और पुरी है।
*6. जगतसिंहपुर भुक्ति* - जगतसिंहपुर जिले में जगतसिंहपुर जिले में 1 उप मंडल है जिसका नाम जगतसिंघपुर है और 8 ब्लॉक है और साथ ही इतनी ही तहसीलें भी है जिनके नाम भी एक ही जैसे है और नाम -जगत्सिंहपुर, रघुनाथपुर, बिरीडी, बलिकुड़ा, नुआगांव, टिरोल, कुजाग और ईश्रमा है।
*राजनैतिक स्वरुप* - जगतसिंहपुर जिले में 4 विधानसभा क्षेत्र है, जिनके नाम पारादीप, टिरटोल, बालिकुडा- इश्रमा, जगतसिंहपुर है और जिले में 1 लोक सभा क्षेत्र है जो की जगतसिंहपुर ही है।
*7. केन्द्रापड़ा भुक्ति* - केंद्रपाड़ा जिले में 1 उप मंडल है जिसका नाम केंद्रपाड़ा है और 9 ब्लॉक है और साथ ही इतनी ही तहसीलें भी है जिनके नाम भी लगभग एक ही जैसे है और नाम है ब्लॉक के केंदापारा, अल, मारसाघाई, राजकनिका, पाटमुंडई, महाक्कलपादा, राजनगर, गढ़दपुर और डेबिश
*राजनैतिक स्वरुप* - केंद्रपाड़ा जिले में 5 विधानसभा क्षेत्र है, जिनके नाम केंद्रपाड़ा औल, पटकुरा, राजनगर, महाकलापाड़ा है और जिले में 1 लोक सभा क्षेत्र है जो की केंद्रपाड़ा ही है।
*8. कटक भुक्ति* - कटक जिले में 1 उप मंडल है जिसका नाम कटक है और 15 ब्लॉक है इनके नाम बैंकी, कटक, नियाली, बिक्रीपुर, चौधवार, महांगा, किशननगर, आठगढ़, बारम्बा, नारसिंगपुर, टिगीरिया, बंगाला, कंटापदा, निशीचिकाईली और दमपदा है और बारह तहसीलें है जिनके नाम भी अथगढ़, बांकी, कटक सदर, बांकी-डम्पर, बारम्बा, बैरंग, कंटापारा, महन्गा, नर्सिंघ्पुर, नियलि, निश्चिंतकोइली, सलीपुर, टांगी-चौद्वार, तिगिरिअ है ।
*राजनैतिक स्वरुप* - कटक जिले में दस विधानसभा क्षेत्र है, इन क्षेत्रो के नाम बारम्बा, बांकी, अठगढ़, बरबटी-कटक, चौद्वार -कटक, नियाली, कटक सदर, सलीपुर, महन्गा है और 1 लोक सभा सभा क्षेत्र है जिसका नाम कटक है।
*9. जाजपुर भुक्ति* - जाजपुर जिले में जाजपुर जिले में 1 उप मंडल है जिसका नाम जाजपुर है और 10 ब्लॉक है और साथ ही इतनी ही तहसीलें भी है जिनके नाम भी एक ही जैसे है और नाम बडचाना, बारी, बिंझरपुर, डांगडी, दसरथपुर, धर्मशाला, जाजपुर, कोरी, रसूलपुर, सुकिंदा है।
*राजनैतिक स्वरुप* - जाजपुर जिले में 7 विधानसभा क्षेत्र है, जिनके नाम बिंझरपुर, बरी, बरचना, धर्मशाला, जाजपुर, कोरी, सुकिंदा है और जिले में 1 लोक सभा क्षेत्र है जो की जाजपुर ही है।
*10. ढेन्कानाल भुक्ति* - ढेंकनाल जो की उड़ीसा के जिलों में एक जिला है, इसका मुख्यालय ढेंकनाल है, जिले में 1 उपमंडल है 4 तहसीलें है।
*राजनैतिक स्वरुप* - ढेंकनाल जिले में चार विधानसभा क्षेत्र है, जिनके नाम ढेंकानाल, हिंडोल, कमाख्यानगर, परजंगा है और जिले में एक लोक सभा क्षेत्र है जो की ढेंकानाल है।
*11. पूर्व मध्य भाग (केन्दुझर भुक्ति)* - केन्दुझर जिले का कुछ भाग उत्कल में जबकि अधिकांश भाग कोशल में है।
*12. भद्रक भुक्ति* -भद्रक जिले में 1 उप मंडल है जिसका नाम भद्रक है और 7 ब्लॉक व तहसीलें है इनके नाम भद्रक, बोनथ, बासुदेवपुर, तीहिदी, चंडबाली, दमनगर और बंदारी पोखरिया है
*राजनैतिक स्वरुप* -
भद्रक जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र है, इन क्षेत्रो के नाम भण्डारीपोखरि, भद्रक, बासुदेवपुर, धमनगर, चांदबाली है और 1 लोक सभा सभा क्षेत्र है जिसका नाम भद्रक है।
*13. बालेश्वर भुक्ति* - बालासोर जिले में बालासोर जिले में 2 उप मंडल है जिनके नाम बालसोर और नीलगिरि है और 12 ब्लॉक है, बारह ही तहसीलें है जिनके नाम बालासोर, भोगराई, बालीपाल, बस्ता, जलेश्वर, नीलागिरि, सिमुलीया, सोरो, बहनागा, रेमुना, खैरा और ओपादा है ।
*राजनैतिक स्वरुप* - बालासोर जिले में आठ विधानसभा क्षेत्र है, इन क्षेत्रो के नाम जलेस्वर, भोगरई, बस्ता, बालासोर, रमुना, नीलगिरि, सोरो, सिम्युलिअ है और 1 लोक सभा सभा क्षेत्र है जिसका नाम बालासोर है।
0 Comments: