छत्तीसगढ़ प्रांत व समाज आंदोलन

*छत्तीसगढ़ राजनैतिक इकाई व समाज आंदोलन*


1. परिचय - 'चेदीशगढ़' का अपभ्रंश हो सकता है। कहते हैं किसी समय इस क्षेत्र में 36 गढ़ थे, इसीलिये इसका नाम छत्तीसगढ़ पड़ा। *छत्तीसगढ़ भारत का ऐसा राज्य है जिसे 'महतारी'(मां) का दर्जा दिया गया है।*

*2. आधारभूत तथ्य* -
१. आधिकारिक दस्तावेज में "छत्तीसगढ़" का प्रथम प्रयोग 1795 में हुआ था।

२. छत्तीसगढ़ क्षेत्र के बीच में महानदी और उसकी सहायक नदियाँ एक विशाल और उपजाऊ मैदान का निर्माण करती हैं, जो लगभग 80 कि॰मी॰ चौड़ा और 322 कि॰मी॰ लम्बा है।

३ .2 नवंबर 1861 को मध्य प्रांत का गठन हुआ. इसकी राजधानी नागपुर थी. मध्यप्रांत में छत्तीसगढ़ एक ज़ि‍ला था।

४.  1862 में मध्य प्रांत में पांच संभाग बनाये गये जिसमें छत्तीसगढ़ एक स्वतंत्र संभाग बना, जिसका मुख्यालय रायपुर था, जिसके साथ ही छत्तीसगढ़ में 3 जिलों (रायपुर, बिलासपुर, संबलपुर) का निर्माण भी हुआ।

५. सन् 1918 में पंडित सुंदरलाल शर्मा ने छत्तीसगढ़ राज्य का स्पष्ट रेखा चित्र अपनी पांडुलिपि में खींचा अतः इन्हें छत्तीसगढ़ का प्रथम स्वप्नदृष्टा व संकल्पनाकार कहा जाता है

६. सन् 1946 में ठाकुर प्यारेलाल ने पृथक छत्तीसगढ़ मांग के लिए छत्तीसगढ़ शोषण विरोध मंच का गठन किया जो कि छत्तीसगढ़ निर्माण हेतु प्रथम संगठन था

७.1 नवंबर 2000 भारतीय संविधान के अनुच्छेद 3 के तहत छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना हुई. छत्तीसगढ़
देश का 26वां राज्य बना।

*3. छत्तीसगढ़ का राजनैतिक परिदृश्य* -   छत्तीसगढ़ की राजनीति भाजपा व कांग्रेस के ईर्दगिर्द घुमती है ।

4. *छत्तीसगढ़ में समाज आंदोलन*


*छत्तीसगढ़ी समाज इकाई*

1. कवर्धा जिला
2.कांकेर जिला (उत्तर बस्तर)
3.कोरबा जिला
4.कोरिया जिला
5.जशपुर जिला
6.जांजगीर-चाम्पा जिला
7. मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर जिला
8. सक्ती जिला
9. सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला
10. मोहला-मानपुर जिला
11. दुर्ग जिला
12. धमतरी जिला
13. बिलासपुर जिला
14. बस्तर जिला
15.महासमुन्द जिला
16. राजनांदगांव जिला
17.रायगढ जिला
18. रायपुर जिला
19. सरगुजा जिला
20. बलौदाबाजार ज़िला
21. बालोद जिला
22. मुंगेली जिला
23. बेमेतरा जिला
24. सूरजपुर जिला
25. गरियाबंद जिला
26.कोंडगाँव जिला
27. नारायणपुर जिला

*प्रगतिशील मगही समाज इकाई*

1. बलरामपुर जिला

*प्रगतिशील भोजपुरी समाज इकाई*
1. वाड्रफनगर उपभुक्ति (बलरामपुर जिला)


*तेलंगाना समाज इकाई*
1. बीजापुर जिला
2. सुकमा जिला
3.दन्तेवाड़ा जिला (दक्षिण बस्तर)
4. बस्तर का कुछ हिस्सा

*कोशल समाज इकाई* 

1. देवभोग उपभुक्ति( गरियाबंद भुक्ति)

2. *बागबहरा उपभुक्ति* व *सरायपाली उपभुक्ति*(महासमुंद भुक्ति

3. *सारंगढ़ उपभुक्ति* व *तमनार उपभुक्ति* (रायगढ़ भुक्ति)

4. जसपुर भुक्ति कुछ भाग

Previous Post
Next Post

post written by:-

0 Comments: