*🌼तमिल समाज🌼*
तमिल समाज तमिल सभ्यता,संस्कृति व भाषा का प्रतिनिधि है । जिसकी के केन्द्रिय इकाई में भारतवर्ष व श्रीलंका नामक दो राष्ट्रीय इकाई है ।
*A . भारतवर्ष राष्ट्रीय इकाई तमिल समाज* - इसमें तमिलनाडु व पांडिचेरी दो प्रादेशिक इकाई है।
*a. तमिलनाडु प्रांत इकाई तमिल समाज* - तमिलनाडु को पल्लवनाडु, चेरानाडु, चोलनाडु और पंड्यानाडु डिवीजन के अनुसार चार प्रमुख डिवीजनों में विभाजित किया गया है।
*1. तिरुवल्लुर भुक्ति* -तिरुवल्लुर लॉग में 4 शारी से बने उपमंडल या पांच तालुका है, जोन के नाम अंबात्तुर, पोन्नेरी, तिरुवल्लुर, तिरुपति है और तालुके के नाम तिरुवोत्तूर, माधवरम, अंबात्तुर, मदुरवाल, आवडी, पोन्नेरी, गुगुडीडिओंप, उथुकोटाई, तिरुवल्लूर, पुनामले, तिरुत्तानी, पल्लि पेटू है।
*राजनैतिक स्वरुप* - तिरुवल्लुरसं में 8 विधानसभा चुनाव क्षेत्र सदस्य या विधानसभा चुनाव क्षेत्र है, इन विधानसभा क्षेत्र के नाम पोन्नेरी, गुम्मीडीपोंडी, तिरुवोत्तूर, तिरुवूर, पोनमल्ली, तितनी, पीतपेट, विलीवक्कम है और संसदीय चुनाव क्षेत्र है। है और इसी नाम का नामवल्लूर है।
*2. चेन्नई भुक्ति* - चेन्नई जिले में एग्मोर नुंगमबक्कम, फोर्ट तोंदिअर्पेट, माम्बलम गिंडी, चेन्नई त्रिपलीकेन, पेरम्बूर व पुरासवल्कम तहसीलें है।
*राजनैतिक स्वरुप* - डॉ राधाकृष्णन नगर, राम्बुर, कोलथूर, विल्लिवाक्कम, थिरु-वी-का-नगर, एग्मोर, रोयापुरम, बंदरगाह चेपॉक-थिरुवल्लिकेनि, हजार रोशनी, विरुगंबक्कम, सैदापेट, त्यागराय नगर, मायलापुर व वेलाचेरी विधान क्षेत्र सभा है
*3. रानीपेट भुक्ति* - यह तमिलनाडु के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित है। 6 तालुका है
*राजनैतिक स्वरुप* -
अराकोणम, शोलिंगुरु, रानीपेट व अर्काट नामक विधानसभा क्षेत्र व अराकोणम नामक 1 लोकसभा क्षेत्र है ।
*4. कांचीपुरम भुक्ति* - कांचीपुरम जिले में कांचीपुरम जिले में 4 उपमंडल या प्रभाग है और १२ तालुका है, तांबरम राजस्व विभाग में अलंदुर तालुक, पल्लवाराम तालुक, तांबरम तालुक, शोलिंगनल्लूर तालुक, चेंगलपट्टू राजस्व विभाग में चेंगलपट्टू तालुक, थिरुपुरोर तालुक, तिरुकुकुंद्राम तालुक, कांचीपुरम राजस्व विभाग में श्रीपेरंबुदुर तालुक, वालजबाद तालुक, कांचीपुरम तालुक व मदुरंतकम राजस्व विभाग में उथिरामेर तालुक, मदुरंतकम
*राजनैतिक स्वरुप* - कांचीपुरम जिले में 11 विधानसभा क्षेत्र है जिनके नाम शोझिंगनल्लूर, अलंदूर, श्रीपेरंबदुर, पल्लवारम, तांबरम, चेंगलपट्टू, थिरुपोरूर, चेयूर, मदुरंतकम, उथिरामेरूर, कांचीपुरम है, और 2 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है इनके नाम कांचीपुरम, श्रीपेरंबुदूर है।
*5. चेंगलपट्ट भुक्ति* - 30 नवंबर 2019 को, चेंगलपट्टू जिले को कांचीपुरम जिले से टाइप किया गया था, तिरुकलुकुंद्रम , चेंगलपट्टू , मदुरंतकम , चेयर , तिरुपुर , तांबरम , पल्लावरम और वंडालूरताल ताल शामिल थे।
*राजनैतिक स्वरुप* - पल्लावरम, ताम्बरम, चेंगलपट्टू, थिरुवरुर, चेयूर, श्रीपेरुमबुदुर व मदुरन्थकम विधानसभा क्षेत्र कांचीपुरम व श्रीपेरुमबुदुर लोकसभा का अंग है।
*6. वेल्लूर भुक्ति* - वेल्लोर जिले में कुछ उपमंडल या प्रभाग इनके नाम की सही जानकारी नहीं है और 11 तालुका है, प्रभागों के नाम अंबूर, अनाईकत, अरकोनम, अरकोट, गुडीयाथम, कतपडी, नातरमपल्ली, तिरुपट्टूर, वनियमपाडी, वैल्लोर, वालाजा है ।
*राजनैतिक स्वरुप* - वेल्लोर जिले में 12 विधानसभा क्षेत्र है जहा पर विधायक या विधान सभा के सदस्य होते है, इन विधान सभा क्षेत्रो के नाम अनाईकत, अरकोनम, अरकोट, गुडीयाथम, कतपडी, नातरमपल्ली, तिरुपट्टूर, वनियमपाडी, वैल्लोर, शिलोंगघुर, रानीपेत, पेरंबूर है और 3 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है जिसमे संसद सदस्य होते है और इनके नाम वैल्लोर, आराक्कोनम, तिरुपत्तूर है।
*7. तिरुपत्तुर भुक्ति* - अम्बुर,नटरामपल्ली, तिरुपत्तुर व वानियमबाडी तहसीलें है।
*राजनैतिक स्वरुप* - विधानसभा क्षेत्र वानियमबाडी, अम्बुर, तिरुपत्तुर व जोलारपेट
*8. तिरुवन्नामलई भुक्ति* - आरानी, चंगम, चेटपेट, चेय्यारी, जमुनामराथुर, कलासपक्कम, किलपेन्नाथुर, पोलुर, ठंडारामपट्टु, तिरुवन्नामलाई, वंदवासी व वेम्बक्कम तहसीलें है।
*राजनैतिक स्वरुप* - चंगम, तिरुवन्नामलाई किलपेन्नाथुर, कलासपक्कम, पोलुर, अरणि, चेय्यारी व वंदवासी विधानसभा क्षेत्र है।
*9. विलुप्पुरम भुक्ति* - गिंगी, कंदाचीपुरम, मरक्कानामी, मेलमालियानुर, टिंडीवनम, वनुरो, विक्रावंडी, विल्लुपुरम व थिरुवेनैनाल्लूर तहसीलें है।
*राजनैतिक स्वरुप* - वनुरो, विल्लुपुरम, विक्रावंडी, गिंगी, मैलाम व टिंडीवनम विधानसभा क्षेत्र है।
*10. धर्मपुरी जिला* - धर्मपुरी, हारुरू, करीमंगलम, नल्लमपल्ली, पालकोड, पप्पीरेड्डीपट्टी व पेंगाराम तहसीलें है ।
*राजनैतिक स्वरुप* - पालकोड, पेंगाराम, धर्मपुरी, पप्पीरेड्डीपट्टी व हारुरू विधानसभा क्षेत्र है।
*11. कृष्णगिरि भुक्ति* - एंचेटी, बरगुर, डेंकानिकोट्टै, कृष्णागिरी, होसुर, पोचमपल्ली, शूलगिरी व उथंगराय तहसीलें है।
*राजनैतिक स्वरुप* -
उथंगराय, बरगुर, कृष्णागिरी, वेप्पनहल्ली, होसुर व थल्ली विधानसभा क्षेत्र है।
*12. सेलम भुक्ति* - अत्तूर, इडप्पादी,।गंगावल्ली, कदयमपट्टी, मेट्टुर, ओमालुर, पेथनैकेनपलायम, सलेम, सलेम साउथ
सलेम वेस्ट, संकागिरी, वालपद्य व येरकउड तहसीलें है ।
*राजनैतिक स्वरुप* - गंगावल्ली, अत्तूर, येरकउड, ओमालुर, मेट्टुर,एडप्पाडी, शंकरी, सलेम वेस्ट, सलेम उत्तर, सलेम साउथ, वीरापांडी व पेराबलुर विधानसभा क्षेत्र है ।
*13. ईरोड भुक्ति* - अंथियूर, भवानी, ईरोड, गोबिचेट्टीपलायम, कोडुमुडी, मोदाकुरिची, पेरुंदुरै, सत्यमंगलम, नंबियुर तालुका है ।
*राजनैतिक स्वरुप* - इरोड पूर्व, इरोड पश्चिम, मोदक्कुरिची,श्रपेरुंदुरै, भवानी, अंथियूर गोपीचेट्टीपलायम व भवानीसागरी विधानसभा क्षेत्र है
*14. नीलगिरि भुक्ति* - जिले का मुख्यालय ऊंटी तथा कुन्नूर, गुडलुर, कोटागिरी, कुंदाही, पंडालुरु, उदगमंडलम नामक 6 तहसीलें है ।
*राजनैतिक स्वरुप* - जिले में उदगमंडलम, गुडलुर, व कुन्नूर नामक 3 विधानसभा क्षेत्र है तथा नीलगिरी एक लोकसभा क्षेत्र है।
*15. कोयम्बतूर भुक्ति* - बौलमलाई, अन्ननुरी, कोयंबूर-उत्तरी, कोयंबुर-दक्षिणी, किनाथुकदावु, मदुक्करे, मटुपलयम, बाहरी, पोलाची, सुलुरु व वालपराई तहसीलें है
*राजनैतिक स्वरुप* - मटुपलयम, सुलुरु, कवुंदमपलयम, कोयंबूर उत्तर, टोंडामुथुर, कोयंबटूर दक्षिण, सिंगनल्लुर, किनाथुकदावु, पोलाची, वालपराई नामक विधानसभा क्षेत्र तथा कोयंबतूर, पोलाची व नीलबरी लोकसभा क्षेत्र है।
*16. तिरुपुर भुक्ति* - अविनाशी, धारापुरम, कंगेयम, मदाथुकुलम, पल्लादम, तिरुप्पुर उत्तर
तिरुप्पुर दक्षिण, उदुमलाईपट्टी व उथूकूली नामक तहसीलें है ।
*राजनैतिक स्वरुप* - अविनाशी, तिरुप्पुर उत्तर, तिरुप्पुर दक्षिण, पल्लादम, धारापुरम, कंगेयम, उदुमलाईपट्टी, मदाथुकुलम नामक विधानसभा क्षेत्र तथा ईराड, तिरुपूर, पोलाची, कोयंबटूर व नीलगिरी लोकसभा की सीमा जिले से जाती है ।
*17. नामक्कल भुक्ति* - कोल्लीमलाई, कुमारपालयम, मोहनुर, नमक्कली, परमथी-वेलुरु, रासीपुरम, सेंदामंगलम, तिरुचेंगोडे तहसीलें है।
*राजनैतिक स्वरुप* - रासीपुरम, सेंदामंगलम, नमकली, तिरुचेंगोडे, परमथी-वेलुरु व कुमारपालयम विधानसभा क्षेत्र तथा नमकली व
ईरोड लोकसभा क्षेत्र की सीमाए यहां तक है ।
*18. करूर भुक्ति* - अरवाकुरिचि, कदवुरी, करूर, कृष्णरायपुरम, कुलीथालै, मनमंगलम व पुगालुर तहसीलें है।
*राजनैतिक स्वरुप* - अरवाकुरिचि, करूर, कृष्णरायपुरम, कुलीथालै विधानसभा क्षेत्र है। तथा करूर व पेरम्बलुर लोकसभा क्षेत्र है।
*19 . मयिलादुरै भुक्ति* -24 मार्च 2020 को, मयिलादुरै जिले को नागापट्टिनम जिले से अनुवादित किया गया मयिलादुथुराई , सिरकाज़ी , थारंगमबाड़ी और कुथलमताल तहसील शामिल है।
*राजनैतिक स्वरुप* - सिरकाज़ी, माइलादुत्रयी व पूम्पुहार विधानसभा क्षेत्र तथा माइलादुत्रयी लोकसभा क्षेत्र है ।
*20. तिरुचिरापल्ली भुक्ति* - लालगुडी, मनाचनाल्लूर, मन्नापरई
मारुंगापुरी, मुसिरी, श्रीरंगमी, तिरुचिरापल्ली पश्चिम, तिरुचिरापल्ली पूर्व, थिरुवेरुंबूर, थोटियामी व थुरैयूरो तहसीलें है।
*राजनैतिक स्वरुप* - मन्नापरई, श्रीरंगमी, तिरुचिरापल्ली पूर्व, तिरुचिरापल्ली पश्चिम, थिरुवेरुंबूर, लालगुडी, मनाचनाल्लूर, मुसिरी व थुरैयूरो विधानसभा क्षेत्र है। तिरुचिरापल्ली, पेरम्बलुर व करूर लोकसभा क्षेत्र है ।
*21. पेरम्बलुर भुक्ति* - अलाथुर, कुन्नम, पेरम्बलुर व वेप्पनथट्टई तहसीलें है।
*राजनैतिक स्वरुप* - जिले में पेरम्बलुर व
कुन्नम विधानसभा क्षेत्र है तथा पेरम्बलुर व चिदंबरम लोकसभा क्षेत्र है ।
*22. कुड्डलोर भुक्ति* - भुवनगिरी, चिदंबरम, कुड्डालोर, कट्टुमान्नरकौल, कुरिंजीपदी, पानरुती व श्रीमुष्नामी तहसीलें है।
*राजनैतिक स्वरुप* - टिटाकुडी, वेप्पुर, वृद्धाचलम, टिट्टाकुडी, विरुधाचलम, नेवेली
पानरुती, कुड्डालोर, कुरिंजीपदी, भुवनगिरी, चिदंबरम
कट्टुमान्नरकौल विधानसभा क्षेत्र है। कुड्डालोर व चिदंबरम लोकसभा क्षेत्र है।
*23. अरियालूर भुक्ति* - अंदिमादामी, अरियालुरु, उदयरपलयं व सेंदुराई तहसीलें है।
*राजनैतिक स्वरुप* - अरियालुरु व जयनकोंडामी विधानसभा है। तथा
उप लोकसभा है।
*24. नागपट्टिनम भुक्ति* - जिलें में किलवेलुर, नागपट्टिनम, तिरुक्कुवलई व वेदरांयम् तहसीलें है ।
*राजनैतिक स्वरुप* - नागपट्टिनम, किलवेलुर व वेदरांयम् नामक विधानसभा क्षेत्र व
नागपट्टिनम लोकसभा क्षेत्र इस जिले में है।
*25. तिरुवारुर भुक्ति* - कूथानल्लूर, कुदावसाली, मन्नारगुडी, नन्निलम, नीदमंगलम थिरुथिराइपूंडी, तिरुवरुरू व वलंगाइमन नामक तहसीलें तिरुवारुरू जिले में है।
*राजनैतिक स्वरुप* - जिले में थिरुथुराईपुंडी, मन्नारगुडी, थिरुवरुर व नन्निलम नामक विधानसभा क्षेत्र है । तथा नागपट्टिनम व तंजावुरी की सीमाएं जिले में है ।
*26. तंजावुर भुक्ति* - जिल की तहसीलें - बुडालुरु, कुंभकोणम, ओरथानाडु, पापनासम, पत्तुकोत्तई, पेरावुरानी, तंजावुरी, थिरुवैयारु व थिरुविदैमरुदुर।
*राजनैतिक स्वरुप* - थिरुविदैमरुदुर, कुंभकोणम पापनासम
तिरुवयारु, तंजावुरी,।ओरथानाडु, पत्तुकोत्तई पेरावुरानी नामक विधानसभा क्षेत्र तथा तंजावुरी व माइलादुत्रयी लोकसभा क्षेत्र है ।
*27. पुदुकोट्टई भुक्ति* - जिले की तहसीलें - अलंगुडी, अरांथंगी, अवदैयारकोइल, गंधर्वकोट्टई, इलुप्पुर, करंबक्कुडि, कुलथुरी, मनामेलकुडी, पोन्नामारवती, पुदुक्कोट्टई, तिरुमायामी व विरालिमालै।
*राजनैतिक स्वरुप* - जिला में गंधर्वकोट्टई, विरालिमालै, पुडुकोट्टई,, तिरुमायामी, अलंगुडी व अरांथंगी विधानसभा क्षेत्र है। तिरुचिरापल्ली, शिवगंगा, करूर व रामनाथपुरम लोकसभा क्षेत्र की सीमाएं है ।
*28. शिवगंगा भुक्ति* - जिले की तहसीलें - देवाकोत्तई, इलैयांगुड़ी, कलायारकोइल, कराइकुडी, मनमदुरै, सिंगम पुनारी, शिवगंगा, तिरुपथुरू व तिरुप्पुवनम है।
*राजनैतिक स्वरुप* - कराइकुडी, तिरुपथुरू, शिवगंगा व मनमदुरै विधानसभा क्षेत्र शिवगंगा लोकसभा क्षेत्र के क्षेत्राधिकार में है।
*29. डिंडिगुल भुक्ति* - जिले में अथूर, डिंडीगुल-पश्चिम, डिंडीगुल-पूर्वी, गुजिलियमपराई, कोडईकनाल, नाथमी, नीलकोट्टई, ओडनचट्टीराम, पलानी व वेदसंदूरी तहसीलें है।
*राजनैतिक स्वरुप* - जिले की पलानी, ओडनचट्टीराम, अथूर, नीलकोट्टई, नाथमी, डिंडीगुल व वेदसंदूरी विधानसभा क्षेत्र डिंडीगुल व करूर लोकसभा क्षेत्र में है।
*30. मदुरई भुक्ति* - जिले की तहसीलें - मदुरै-पूर्वी, मदुरै-उत्तरी, मदुरै-दक्षिणी, मदुरै-वेस्ट, कल्लिकुडी, मेलुर, पेरैयूर, तिरूमंगलम, थिरुप्परनकुंद्रम, उसीलमपट्टी व वाडीपट्टी है।
*राजनैतिक स्वरुप* - जिले के मेलुर, मदुरै पूर्व शोलावंदन, मदुरै उत्तर, मदुरै दक्षिण, मदुरै सेंट्रल, मदुरै वेस्ट
थिरुप्परनकुंद्रम तिरूमंगलम व उसीलमपट्टी विधानसभा क्षेत्र मदुरै, विरुधुनगर व तेनी लोकसभा क्षेत्र में है।
*31. तेनी भुक्ति* - अंदिपट्टी, बोदनियायक्कनुरी, तेनी, पेरियाकुलम, उथमपलायम तहसीलें है।
*राजनैतिक स्वरुप* - जिले के अंदिपट्टी, पेरियाकुलम, बोडीनायकनुर व कम्बम विधानसभा क्षेत्र
तेनी लोकसभा क्षेत्र में है।
*32. विरुधुनगर भुक्ति* - जिले में अरुप्पुक्कोकोटाई करिया, राजपलायम, सत्तूर, शिवकाशी, श्रीविल्लीपुतुर, तिरुचुलि, विरुधुनगर, वतापा व वेम्बकोट्टई तहसीलें है।
*राजनैतिक स्वरुप* - जिले में राजपलायम, श्रीविल्लीपुतुर, सत्तूर, शिवकाशी, विरुधुनगर, अरुप्पुक्कोकोटाई व तिरुचुलि विधानसभा क्षेत्र है। जो विरुधुनगर, तेनकासी व रामनाथपुरम लोकसभा क्षेत्र है।
*33. रामनाथपुरम भुक्ति* - जिले में कदलादि, कामुथी, किलकारै, मुदुकुलथुरो, परमाकुदी, मंगल मंगलम, रामनाथपुरम, रामेश्वरम व तिरुवदनाई तहसीलें है।
*राजनैतिक स्वरुप* - परमाकुदी, तिरुवदनाई, रामनाथपुरम व मुदुकुलथुरो विधानसभा क्षेत्र रामनाथपुरम लोकसभा क्षेत्र में है।
*34. तूतुकुड़ी भुक्ति* - जिले में इरल, एट्टायपुरम, कायथारु, कोविलपट्टी, ओट्टापिडाराम, सथंकुलम थिरुवैकुंडम, तिरुचेन्डुर, तूतुकुड़ी व विलाथिकुलम तहसीलें है।
*राजनैतिक स्वरुप* - जिले के विलाथिकुलम, तूतुकुड़ी, तिरुचेन्डुर, श्रीवैकुंतम, ओट्टापिडाराम व कोविलपट्टी विधानसभा क्षेत्र तूतुकुड़ी लोकसभा क्षेत्र में है।
*35. तिरूनेलवेली भुक्ति* - अम्बसमुद्रम, चेरनमहादेविक, मनुरू, नांगुनेरी, पलयंकोट्टै, राधापुरम, थिस्यानविलाई व तिरुनेलवेली तहसीलों जिले को विभक्त किया गया है।
*राजनैतिक स्वरुप* - जिले में तिरुनेलवेली, अम्बसमुद्रम, पलयंकोट्टै, नांगुनेरी व राधापुरम विधानसभा क्षेत्र तिरुनेलवेली लोकसभा क्षेत्र में है।
*36. तेनकासी भुक्ति* - जिले में अलंगुलम, कादयनल्लूरी, संकरनकोइल, शेनकोट्टै, शिवगिरी, तेनकासी, तिरुवेंगदम व वीरकेरलमपुदुर तहसीलें है ।
*राजनैतिक स्वरुप* - शंकरनकोविली, वासुदेवानल्लुर, कादयनल्लूरी, तेनकासी व अलंगुलम विधानसभा क्षेत्र तेनकासी व तिरुनेलवेली लोकसभा की परिधि में है।
*37. कल्लाकुरिची भुक्ति* - जिले में चिन्नासलेम, कल्लाकुरिची, कलवरयान हिल्स, शंकरपुरम, थिरुकोइलुर, उलुंदुरपेट तहसीलें है।
*राजनैतिक स्वरुप* - तिरुक्कोयिलुर, उलुंदुरपेट्टई, ऋषिवनदियम्, शंकरपुरम व कल्लाकुरिची विधानसभा क्षेत्र कल्लाकुरिची व विलुप्पुरम लोकसभा में है ।
*38. थोलाइ उपभुक्ति* व *अग्स्थेश्वरम उपभुक्ति भुक्ति*
(कन्याकुमारी भुक्ति) - कन्याकुमारी जिले के थोलाइ व अग्स्थेश्वरम अनुमंडव तमिल समाज के है।
*राजनैतिक स्वरुप* - दोनो ही विधानसभा क्षेत्र कन्याकुमारी लोकसभा क्षेत्र है ।
*b. पांडिचेरी प्रादेशिक इकाई तमिल समाज* - भारतवर्ष की राष्ट्रीय इकाई में पांडुचेरी इकाई में दो भुक्ति है।
*1. पुदुचेरी भुक्ति* - पाडिचेरी केन्द्र शासित प्रदेश के 4 जिले है। जिसमें एक पुदुचेरी ज़िला है जो तमिलनाडु से घिरा है।
*राजनैतिक स्वरुप* - जिले में 23 विधानसभा क्षेत्र है, जिनके नाम है - मननदीपत, थिरुभुवाने, ओस्सुदु, मंगलम, विल्लिअनुर, ओउल्गारेट, कादिर्गमर, इंदिरा नगर, थात्तान्चावाद्य, कामराज नगर, लवसपत, कलपत, मुथिअलपत, राज भवन, ओपलम, ओरलेमपैथ, नेल्लीथोपे, मुदलिअरपत, अरियांकुप्पम, मनावेली, एम्बलम, नततपककम व बहोर
2. *कराईकल भुक्ति* - कराईकल ज़िला यह भी तमिलनाडु से घिरा है।
*राजनैतिक स्वरुप* - जिलें में नेडुंगडु, थिरुनाल्लर, करैकल नार्थ, करैकल साउथ व नरवय टी. आर. पत्तिनम नामक 5 विधानसभा क्षेत्र है।
*B. श्रीलंका राष्ट्रीय इकाई (तमिल समाज)* - तमिल समाज की श्रीलंका राष्ट्रीय इकाई के अधीन तीन प्रांतीय इकाई क्रियाशील रहती है ।
*a . उत्तरी प्रांत इकाई* - इस प्रांत का मुख्यालय जाफ़ना में है । इस प्रांत की पांचों भुक्तियां तमिल समाज में है ।
*1. जाफ़ना भुक्ति* - जफ़ना जिला श्रीलंका के उत्तरी प्रान्त का एक उत्तरी जिला है।
*2. किलिनोच्चि भुक्ति* -किलिनोच्चि जिला श्रीलंका का जिला है।इस जिले का मुख्यालय किलीनोच्ची है इस जिले का कुल क्षेत्रफल 1,279 वर्ग किलोमीटर है।
*3.मन्नार भुक्ति* - मन्नार जिला श्रीलंका का जिला है।इस जिले का मुख्यालय मन्नार है इस जिले का कुल क्षेत्रफल 1,996 वर्ग किलोमीटर है।
*4. वावुनिया भुक्ति* -वावुनिया जिला श्रीलंका का जिला है।इस जिले का मुख्यालय वावूनिया है इस जिले का कुल क्षेत्रफल 1,967 वर्ग किलोमीटर है।
*5. मुलैतिवु भुक्ति* - मुलैतिवु जिला श्रीलंका का जिला है।इस जिले का मुख्यालय मुलाइतिवु है इस जिले का कुल क्षेत्रफल 2,617 वर्ग किलोमीटर है।
*b. उत्तर पश्चिमी प्रांत* - इस प्रांत का मुख्यालय कुरुनेगल है। जिसकी दो भुक्तियों में से पुत्तलम तमिल समाज का अंग है जबकि कुरुनेगल भुक्ति सिंहली समाज का अंग है ।
*1.पुत्तलम भुक्ति* - पुत्तलम जिला श्रीलंका का जिला है।इस जिले का मुख्यालय पुट्टलम है इस जिले का कुल क्षेत्रफल 3,072 वर्ग किलोमीटर है।
*c. पूर्वी प्रांत* इस प्रांत का मुख्यालय त्रिंकोन्माली में है। इस प्रांत की तीनों भुक्तियां तमिल समाज में है ।
*1. अम्पार भुक्ति* - अम्पारा श्रीलंका के अम्पारा जिले का प्रमुख कस्बा है। यह पूर्वी प्रान्त, श्रीलंका में स्थित है, जिसकी दूरी कोलम्बो से 360 किमी की है।
*2. बट्टिकलोआ भुक्ति* - बट्टिकलोवा जिला पूर्वी श्रीलंका के पूर्वी प्रान्त में स्थित है। इसका क्षेत्रफल लगभग 2,854 वर्ग किलोमीटर है।
*3. त्रिंकोन्माली भुक्ति* - त्रिंकोन्माली जिला श्रीलंका का जिला है।इस जिले का मुख्यालय ट्रिंकोमाली है। इस जिले का कुल क्षेत्रफल 2,727 वर्ग किलोमीटर है।
0 Comments: