प्रउत की रोजगार नीति

           प्रउत की रोजगार नीति
✍ प्रउत अर्थव्यवस्था शत प्रतिशत रोजगार की नीति पर कार्य करने का वचन देती है। इसलिए एक प्राउटिस्ट के समक्ष एक प्रश्न रहता है कि प्रउत की रोजगार नीति क्या है? इस प्रश्न के पूरक प्रश्न भी रहते है कि शत प्रतिशत रोजगार क्यों तथा कैसे? 

✍ आज प्रउत अपने रोजगार नीति को क्यों, कब एवं कैसे के मंच पर रखता है। प्रउत की रोजगार नीति की रीढ़ शत प्रतिशत रोजगार है। यहाँ एक प्रश्न रहता है कि क्या प्रउत सभी को सरकारी नौकरी देंगा? इस प्रश्न का प्रउत एक ही उत्तर देता है कि नहीं तथा कदापि नहीं। प्रउत की रोजगार नीति एक संतुलित अर्थव्यवस्था है। 30 से 40 प्रतिशत नागरिक प्रत्यक्ष रूप से कृषि को अपना रोजगार अपनाएगा। 15 से 20 प्रतिशत नागरिक कृषि सहायक उद्योगों में लगाएं जाएंगे। 15 से 20 प्रतिशत नागरिक कृषि आधारित उद्योग में काम करेंगे। 15 से 20 प्रतिशत लोग अन्य उद्योग में सेवारत रहेंगे। 5 से 10 प्रतिशत नागरिक व्यापार तथा 5 से 10 प्रतिशत लोग प्रशानिक कार्य संपादित करेंगे। यह प्रउत की शत प्रतिशत रोजगार नीति है। 

प्रउत शत प्रतिशत रोजगार क्यों देना चाहता है
(1) अन्न, वस्त्र, आवास, चिकित्सा एवं शिक्षा सभी की न्यूनतम एवं प्राथमिक आवश्यकता है। इसकी आपूर्ति के लिए व्यष्टि एवं समष्टि के पास क्षमता के विकास के लिए शत प्रतिशत रोजगार नीति की नितांत आवश्यकता है। 
(2) शत प्रतिशत रोजगार नीति के अभाव में असमाजिक, अवैधानिक तथा अपराधी प्रवृत्तियों प्रचलन देखा गया है। इससे निजात के लिए भी समाज को शत प्रतिशत रोजगार नीति का अनुसरण करना चाहिए। 
(3) न्यायपूर्ण वितरण प्रउत अर्थव्यवस्था की एक प्रक्रिया है। इसमें प्रतिष्ठित होने के लिए भी शत प्रतिशत रोजगार नीति अपना आवश्यक है। 

शत प्रतिशत रोजगार नीति कैसे संभव है? 
(1) यदि सभी सरकारी सेवा में जाना चाहते है तो शत प्रतिशत रोजगार नीति एवं संतुलित अर्थव्यवस्था कैसे संभव है? ➡ प्रउत अर्थव्यवस्था व्यष्टि की इच्छा पर रोजगार देने के सिद्धांत पर कार्य नहीं करता है अपितु व्यष्टि की क्षमता के उपयोग पर कार्य करता है। उसकी उस क्षमता उपयुक्त जगह पर स्थापित कर प्रउत कार्य करेंगा। 
(2) शिशु, बालक, बुजुर्ग, अपाहिज एवं रोगी के रहते शत प्रतिशत रोजगार नीति कैसे संभव है? ➡ प्रउत में कोई सेवानिवृत्त नहीं रहता है तथा कोई अवहेलित नहीं रहता है। उसकी क्षमता के अनुसार कार्य करने की नीति का अनुसरण करते है। इसलिए शत प्रतिशत रोजगार नीति उनकी क्षमता के न्यून, अति न्यून, अति एवं बहुत अति न्यून उपयोग लेने की नीति पर कार्य करेंगे। अत: शत प्रतिशत रोजगार नीति पर कोई प्रश्न नहीं रहता है। 
-----------------------------
विश्लेषक ➡ श्री आनन्द किरण
Previous Post
Next Post

post written by:-

0 Comments: