दक्षिण हिमाचल प्रदेश के शिमला, बिलासपुर, कुल्लू, मंडी व सोलन नामक पांच जिलों का क्षेत्र पहाड़ी समाज कहलाता है। इसके उत्तर पूर्व में किन्नोरी समाज, उत्तर पश्चिम में डोगरी, दक्षिण पश्चिम में पंजाब, दक्षिण में सिरमौर व दक्षिण पूर्व में उत्तराखण्ड है। पहाड़ी भाषा एवं संस्कृति का यह बिम्ब आर्थिक विकास की एक रुप व्यवस्था के निर्माण की यहाँ के पुरोधाओं से मांग करता है।
*पहाड़ी समाज की संरचना* - केन्द्रीय कार्यालय के अधीन 5 भुक्ति कार्यरत है।
*1. कुल्लू भुक्ति* - कुल्लू जिला हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में एक जिला है, कुल्लू मंडी मण्डल का जिला है और इसका मुख्यालय *केलोंग* है। कुल्लू जिले में 6 तहसीलें है जो की कुल्लू, निरंद, बनजार, मनाली, भुंतर और अननी इन 6 तहसीलों को फिर से 5 विकास खंडों और 2 उप तहसील सैंज और निथार में विभाजित किया है।
*राजनैतिक स्वरुप* - कुल्लू जिले में 4 विधान सभा क्षेत्र है जिनके नाम मनाली, कुल्लू, बंजार, अन्नी और कुल्लू लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हैं।
*2. मंडी भुक्ति* - मंडी जिला हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में एक जिला है, मण्डी मंडी मण्डल का जिला है और इसका मुख्यालय मण्डी है। मण्डी जिले में 17 तहसीलें है जो की मंडी, चाच्योत, थुनाग, करसोग, कोटली, जोंगींदरनगर, पाध्र, लाधाभाडोल, सुंदरनगर, सरकाघाट, बल्ह, आट, निहारी, सेंधोल, धरमपुर, बलद्वारा और बलूचोक इन 17 तहसीलों को फिर से 10 विकास खंडों और 7 उप तहसील सैंज और निथार में विभाजित किया है।
*राजनैतिक स्वरुप* - मण्डी जिले में 8 विधान सभा क्षेत्र है जिनके नाम - सुंदरनगर, नचतन, सीरज, दारांग, जोगिंदरनगर, मंडी, बल्ह, सरकाघाट व धरमपुर और ये सभी मण्डी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हैं।
*3. बिलासपुर भुक्ति* - बिलासपुर जिला हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में एक जिला है, बिलासपुर मंडी मण्डल का जिला है और इसका मुख्यालय बिलासपुर है। बिलासपुर जिले में 5 तहसीलें है जो की भरवेन, इस्सार, जोल, दुलेहर, बिहरूकलां इन 5 तहसीलों को फिर से 5 विकास खंडों उना, अंबा, गगरे, धुंडला (बंगाणा) और हरोली और 5 उप तहसील सैंज और निथार में विभाजित किया है।
*राजनैतिक स्वरुप* - बिलासपुर जिले में 5 विधान सभा क्षेत्र है जिनके नाम उन, हरोली, गगरेट, कुटलैहड़, चिंतपूर्णी और ये सभी हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हैं।
*4. सोलन भुक्ति* - सोलन जिला हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में एक जिला है, सोलन मंडी मण्डल का जिला है और इसका मुख्यालय सोलन है। सोलन जिले में 6 तहसीलें है जो की सोलन, कसौली, नालागढ़, अर्की, कंडघाट और बद्दी इन 6 तहसीलों को फिर से 5 विकास खंडों धरमपुर, कंघाट, कुनहार, नालागढ़ और सोलन और 4 उप तहसील कृष्णगढ़, रामशेर, दरलाघाट और ममललिंग में विभाजित किया है।
*राजनैतिक स्वरुप* - सोलन जिले में 5 विधान सभा क्षेत्र है जिनके नाम अर्की, नालागढ़, दून, सोलन और कसौली और ये सभी शिमला लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हैं।
*5. शिमला भुक्ति* - शिमला जिला हिमाचल प्रदेश के जिलों में एक जिला है, शिमला शिमला मण्डल का जिला है और इसका मुख्यालय शिमला है। शिमला जिले में 12 तहसीलें है जो की रामपुर, कुमाससेन, सुन्नी, शिमला (आर), शिमला (यू), थियोग-पोनोली, चौपाल, जुबब्ल, कोटखै, रोहू, चिरगांव, डोडा कवार इन 12 तहसीलों को फिर से 10 विकास खंडों माशोबरा, थियोग, चौपाल, जुबब्ल, कोटखै, रोहु, कुमर्सन, चिरगांव, बसंतपुर, ननखारी और 5 उप तहसील ननखारी रामपुर, जुंगा शिमला (आर), चेता (कुपवी) चौपाल, नेरवा चौपाल, टिकारा रोहरू में विभाजित किया है।
*राजनैतिक स्वरुप* - शिमला जिले में 8 विधान सभा क्षेत्र है जिनके नाम रामपुर, शिमला (आर), शिमला (यू), थेओग, चौपाल, जुबबल – कोटखै, रोहू, कासौपाती और ये सभी शिमला लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हैं।
0 Comments: