किनौरी समाज

*किनौरी समाज*

पूर्वी हिमाचल के किन्नौर व लौहल स्पिति जिले किन्नौरी समाज है। यहाँ की विकास योजना अपने तरफ की होती है। इस पहाड़ी क्षेत्र में सतलुज व स्पिति नदी विकास की गाथा लिखने में सक्षमता रखती है। 

*किन्नोरी समाज की संरचना*

*1.लाहौल और स्पीति भुक्ति* - लाहौल और स्पीति जिला हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में एक जिला है, लाहौल और स्पीति मंडी मण्डल का जिला है और इसका मुख्यालय *केलोंग* है। लाहौल और स्पीति जिले में 3 तहसीलें है जो की लाहौल, स्पीति व उदयपुर, इन 3 तहसीलों को फिर से 4 विकास खंडों में विभाजित किया है।
*राजनैतिक स्वरुप* - लाहौल और स्पीति जिले में 1 विधान सभा क्षेत्र है जिनके नाम लाहौल और स्पीति और लाहौल और स्पीति लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हैं।

*2. किन्नौर भुक्ति* - किन्नौर जिला हिमाचल प्रदेश के जिलों में एक जिला है, किन्नौर शिमला मण्डल का जिला है और इसका मुख्यालय किन्नौर है। किन्नौर जिले में 5 तहसीलें है जो की सांगला, पूह, निचर, मुरंग, कल्प इन 5 तहसीलों को फिर से 3 विकास खंडों निचार, कलपा, पूह और 1 उप तहसील यांगथांग में विभाजित किया है।
*राजनैतिक स्वरुप* - किन्नौर जिले में 3 विधान सभा कनिचार, कलपा, किन्नौर और ये सभी किन्नौर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हैं।
Previous Post
Next Post

post written by:-

0 Comments: