विचार मंथन मंच से......
......... ®करण सिंह शिवतलाव की कलम से®
-----------------------------------
©जम्मू कश्मीर पर भारत सरकार का निर्णय क्रांतिकारी।©
------------++++++--------
आज भारत सरकार द्वारा लिए गए क्रांतिकारी निर्णय का सम्पूर्ण राष्ट्र अभिनंदन कर रहा है। राजनैतिक नृत्यशाला में छिटपुट हरकत अस्वभाविक नहीं है। इस पर ध्यान केंद्रित किए बिना देश की एकता एवं अखंडता का स्वागत करना आज प्रत्येक नागरिक का राष्ट्र धर्म है।
जम्मू कश्मीर में आतंकवाद पर पूर्ण विराम लगने की दिशा उठाया गया एक मजबूत कदम है। इसका मूल्यांकन भी उतना ही मजबूत होना चाहिए। इसके मूल्यांकन के लिए मानवीय दृष्टिकोणों का उपयोग होना चाहिए। मूल्यांकन का तराजू जब साम्प्रदायिक एवं राजनैतिक गंदी सोच से निर्मित होता है तब खुशी का पल राष्ट्रीय शोक में बदल जाता है।
राष्ट्रीय एकता तथा वैश्विक शान्ति के लिए नव्य मानवतावादी मापक का निर्माण करना भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति का सम्मान है। राष्ट्र के विकास एवं विश्व की खुशहाली के लिए अर्थ व्यवस्था को प्रगतिशील उपयोग तत्व से सज्जित करना एक सच्चे राष्ट्र भक्त के कार्य है।
---------++++++--------------
करण सिंह शिवतलाव@ भारतवर्ष की सभ्यता एवं संस्कृति
......... ®करण सिंह शिवतलाव की कलम से®
-----------------------------------
©जम्मू कश्मीर पर भारत सरकार का निर्णय क्रांतिकारी।©
------------++++++--------
आज भारत सरकार द्वारा लिए गए क्रांतिकारी निर्णय का सम्पूर्ण राष्ट्र अभिनंदन कर रहा है। राजनैतिक नृत्यशाला में छिटपुट हरकत अस्वभाविक नहीं है। इस पर ध्यान केंद्रित किए बिना देश की एकता एवं अखंडता का स्वागत करना आज प्रत्येक नागरिक का राष्ट्र धर्म है।
जम्मू कश्मीर में आतंकवाद पर पूर्ण विराम लगने की दिशा उठाया गया एक मजबूत कदम है। इसका मूल्यांकन भी उतना ही मजबूत होना चाहिए। इसके मूल्यांकन के लिए मानवीय दृष्टिकोणों का उपयोग होना चाहिए। मूल्यांकन का तराजू जब साम्प्रदायिक एवं राजनैतिक गंदी सोच से निर्मित होता है तब खुशी का पल राष्ट्रीय शोक में बदल जाता है।
राष्ट्रीय एकता तथा वैश्विक शान्ति के लिए नव्य मानवतावादी मापक का निर्माण करना भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति का सम्मान है। राष्ट्र के विकास एवं विश्व की खुशहाली के लिए अर्थ व्यवस्था को प्रगतिशील उपयोग तत्व से सज्जित करना एक सच्चे राष्ट्र भक्त के कार्य है।
---------++++++--------------
करण सिंह शिवतलाव@ भारतवर्ष की सभ्यता एवं संस्कृति
0 Comments: