नवरात्रि के द्वितीय दिवस का महात्म्य - ब्रह्मचारिणी रुप (The significance of the second day of Navratri - Brahmacharini form)


श्री आनन्द किरण द्वारा विश्लेषित
(Analyzed by Shri Anand Kiran 'Dev') 
--------------------------
नवरात्रि के द्वितीय दिवस का महात्म्य - ब्रह्मचारिणी रुप
(The significance of the second day of Navratri - Brahmacharini form) 
--------------------------
नवरात्रि के दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी रुप की पूजा का विधान है। ब्रह्मचर्य शब्द से ब्रह्मचारिणी शब्द बना है। ब्रह्मचर्य शब्द का अर्थ ब्रह्म भाव में रहना। जगत की हर वस्तु को ब्रह्म का रुप मानकर चलना।
(On the second day of Navratri, there is a law to worship Brahmacharini. The word Brahmacharini is derived from the word Brahmacharya. The meaning of the word Brahmacharya is to remain in the spirit of Brahma. Treating everything in the world as the form of Brahma.) 
इस दिन ऐसी कन्याओं का पूजन किया जाता है कि जिनका विवाह तय हो गया है लेकिन अभी शादी नहीं हुई है।
(On this day such girls are worshiped that whose marriage has been fixed but not yet married.) 
यहाँ साधक का मन भूलोक को पार कर भवलोक में आता है इसलिए भाव साधना का अभ्यास दिया जाता है। भाव साधना में सबसे उत्तम भाव ब्रह्म भाव कहा जाता है। ब्रह्म भाव के साधक को ब्रह्मचारी तथा साधिका को ब्रह्मचारिणी कहते हैं।
(Here the mind of the sadhaka crosses the bhulok(earth world) and comes to the bhalok (heavenly world), so the practice of spiritual practice is given. The best sense in Bhava Sadhana is called Brahma Bhava. The sadhaka of Brahma Bhava is called Brahmachari and the sadhika is called Brahmacharini. भवलोक अथवा स्वर्ग की दुनिया का अर्थ स्व:+ अर्ग, अपनी दुनिया। इसलिए इस जगह को स्वाधिष्ठान चक्र (स्व: अधिष्ठान) कहा जाता है। नवरात्रि के दूसरे दिन का यौगिक स्वरूप स्वाधिष्ठान चक्र का अनुसंधान है। योगशास्त्र के अनुसार स्वाधिष्ठान चक्र का मेरुदंड में लैगिक ग्रंथि वाले स्थान पर होता है। यहाँ साधक/ साधिका को ब्रह्म भाव में प्रतिष्ठित होने से प्रगति सुनिश्चित होती है। 

The meaning of the world of bhavaloka or heaven is Self + stay, one's own world. That's why this place is called Swadhishthana Chakra (Svah Adhishthana). The compound form of the second day of Navratri is the research of Swadhisthana Chakra. According to Yoga Shastra, the Swadhishthana chakra is located in the spinal cord at the place of the sex gland. Here the progress is ensured by the sabhaka/sadhika being established in Brahma Bhava.

स्वाधिष्ठान चक्र में छ: वृत्तियाँ क्रियाशील है।जो अवज्ञा, मूर्छा, प्रणाश, अविश्वास, सर्वनाश व क्रूरता है। 
(Six Vrittis are active in the Swadhisthana Chakra. Which is avagya, murchha, pranash (destruction), avishvas (disbelief), sarvanas (complete destruction) and krurata (cruelty).) 

अवज्ञा शब्द का शाब्दिक अर्थ कानून का उल्लंघन करना है लेकिन भावार्थ जानकारी से अभिज्ञ होना है। साधक भूलोक में आध्यात्मिक कर्म से प्रेरित होकर स्व: अनुसंधान करता है तो प्रथम भवलोक में आता है, यहाँ सबसे पहले उसका सामना अवज्ञा - अव + ज्ञा से होता है। इसके बारे वह कुछ नहीं जानता है। मैं कुछ नहीं जानता हूँ करने से मूर्छा अर्थात बेहोशी अर्थात मूढ़ता अर्थात मूर्खता का आभास होता है। उसे कुछ भी सुझता है। ऐसा मानता है कि उसका प्रणाश हो गया है। संकल्प विहीन होना। गति अवरुद्ध होने जैसी स्थित होने से अविश्वास अर्थात स्वंय पर भी विश्वास हट जाता है और साधक सोचता है कि मेरा सर्वनाश हो गया, जिससेे उसका मन में क्रुरता आ जाती है। आये थे हरि भजन को ऐठन लागे कपास जैसी होती है। इसलिए भवलोक के साधक को ब्रह्म भाव में प्रतिष्ठित किया जाता है ताकि वह इस भवसागर को पार कर जाता है। 
(The literal meaning of the word avagya (disobey) is to violate the law but the meaning is to be aware of the information. When the shadhaka does self-research inspired by spiritual action in the bhulok (earth world) , then he comes to the first planet, here he first encounters avagya (disobedience) - ignorance + knowledge. He doesn't know anything about it. By doing I do not know anything, there is a feeling of murchha (unconsciousness) that means stupidity. He doesn't understand anything. It is believed that he has died(pranash). Being devoid of resolve or being in a position like motion is blocked, avishvas (disbelief) i.e. faith in oneself also gets removed and the sadhaka thinks that I have been destroyed (sarvnash), due to which cruelty(krurta) Had come to Hari Bhajan, to spin cotton (aye the hari bhajno ko aithan lage kapas) . As it is situated. Therefore the sadhaka of Bhavloka is established in Brahma Bhava so that he crosses this bhavsagar (ocean of the universe).
--------------------------
करण सिंह राजपुरोहित
Karan Singh Rajpurohit
Previous Post
Next Post

post written by:-

0 Comments: