*समाज आंदोलन का अध्ययन रथ ऐसा पहूँचा अपने लक्ष्य तक*
------------------------
प्रउत श्री प्रभात रंजन सरकार द्वारा दिया गया दर्शन है, उसको क्रियांवित करने की सरंचना उन्ही के द्वारा बनाई गई है। समाज आंदोलन मंच ने इसे समझने का एक प्रयास किया इसके लिए एक समाज आंदोलन रथ नामक कार्यक्रम का गठन किया गया तथा यह तृतीय चरण के लक्ष्य को प्राप्त किया। इस दुर्गम कार्य कैसे संपन्न हुआ - यह जानने का सबका अधिकार है। अत: इसकी एक संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत है।
*रथी का निर्माण करने वाले शिल्पकार*- करण सिंह राजपुरोहित नामक नाकारा व्यक्ति को श्री आनन्द किरण "देव" नामक कर्मठ व्यक्तित्व बनाने वाले दो महापुरुष है। उनको नमस्कार किये बिना रिपोर्ट अपूर्ण है।
*1. एडवोकेट श्री नरेन्द्र के. राजपुरोहित मुम्बई* - यह मेरे लिए आचार्य द्रोण बनकर मेरे जीवन में आए ओर इस अल्प बुद्धि जीव को परम पूज्य बाबा चरणों का फूल बनने का अवसर प्रदान किया। इन्हीं से आनन्द मार्ग को समझने एवं प्रउत ज्ञान अर्जित करने की खुबी सिखी। आज मैं जो कुछ हूँ उन्हीं का प्राजेक्ट हूँ। आपश्री का आशीर्वाद सदैव बना रहे।
*2. प्राउटिस्ट सर्व समाज राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष तात्विक श्री सोहन देव शिवतलाव* - यह मेरे जीवन भीष्म बनकर आए। उन्होंने सम विषम हर परिस्थिति में मेरी अच्छाइयों बुराई, कमियों तथा मेरे अच्छे बुरे किसी भी विचार पर ध्यान दिये बिना पितामह भीष्म की भांति संरक्षण किया एवं सरंक्षण कर रहे है। उनकी देन अनुकरणीय है। आपश्री का आशीर्वाद सदैव बना रहे।
*समाज आंदोलन के अध्ययन रथ में महत्ती भूमिका निवहन करने वाले शिल्पकार*
*1. श्री राजीव कुमार सिंह बनारस प्रगतिशील भोजपुरी समाज कार्यकर्ता* - यह उस व्यक्तित्व का नाम है, जिन्होने समाज आंदोलन रुपी रथ का निर्माण किया तथा मुझे उस पर आरुढ़ किया। समाज आंदोलन के अध्ययन रथ के रथी के लिए युधिष्ठर यह व्यक्ति बन गए। अर्जुन के सारथी श्रीकृष्ण थे लेकिन अर्जुन को दिव्यरथ पर आरुढ़ करने का अधिकार पत्र युधिष्ठर ने यही दिया था। तो आदरणीय राजीव कुमार सिंह दादा इस अभियान के चक्रवर्ती सम्राट युधिष्ठर है। आपके सहयोग का आभार प्रकट करता हूँ।
*(2). श्री राजेश सिंह बनारस अध्यक्ष भोजपुरी समाज* - यह इस महाभारत के बलवान भीम है। इन्ही बल पर समाज आंदोलन का रथ अध्ययन करने को निकल पड़ा। जब जब भी रास्ते रुकावट आई तो रास्ते की बाधा को दूर करने वाले संकटमोचन बने। यह पवन वेग से चलकर भी मेरे लिए संजीवनी लाने तथा दुर्गम से दुर्गम रसद को पहू़ंचाया। समाजों सारे मेप समाजों के नाम सब कुछ मुझ तक उपलब्ध कराने वाले मेरे भैया भीमसेन यही बने। हे गदाधर आपकी विश्व विजयी गदा की जरुरत आगे भी रहेंगी। आपके सहयोग का आभार प्रकट करता हूँ।
*3. प्रउत ग्लोबल टीम* - इन योधाओं को प्रत्यक्ष तो नहीं मिला लेकिन यह नकूल बने तभी समाज आंदोलन का अध्ययन रथ लक्ष्य प्राप्त कर सका। नकूल की भांति इनके सुन्दर मानचित्रावली ने पथ की सुन्दरता प्रदान की । उनके सहयोग का भी आभार प्रकट करता हूँ
*4. सरकारी गैर सरकारी वेवसाइट* - भुक्तियों की जानकारी के लिए सरकारी गैर सरकारी वेवसाइट एवं गूगल वर्क ने सहयोग दिया। जिसमें प्रमुख districtsinindia.com, mapsofindia.com इत्यादि इत्यादि इन्टरनेट सर्विसेज ने सहदेव की भूमिका अदा की। वास भूमि को सम विषम से झूंझने के लिए व्यवस्था दी। उनके सहयोग का भी आभार प्रकट करता हूँ।
5. अन्य सहयोग करने वाले महारथी - श्री निरजंन जी अध्यक्ष प्रउत फोरुम, श्री रोशन जी प्रउत फोरुम, ध्रुव नारायण जी अध्यक्ष बिहार पीएसएस, श्री छतरसिंह जी दादा इत्यादि ज्ञात अज्ञात सभी सहयोग कर्ताओं का आभार है ।
*5. उत्साह वर्धक टीम* - श्री राजेन्द्र यादव जी टाटानगर, श्री डा. प्रेम कोहली जी जयपुर, श्री रोहतास सिंह जी दिल्ली, श्री सुरेन्द्र जी रेड्डी, श्री जनार्दन सिंह जी संपादक भोजपुरी संदेश, मधुसूदन जी दिल्ली, श्री केवल सिन्हा जी संपादक रक्तमंजरी, श्री दिनेश जी कौशिक, आचार्य जी ( नाम बताने की स्वीकृति नहीं है) इत्यादी सभी जिसने उत्साह दिया अथवा समर्थन दिया। यह विजय यात्रा के सहयोगी योद्धा है ।
6. पाठक - जिन पाठकों ने पड़ा वे भी विजयी सेना के अंग है ।
*7. मेरे गांडीव मेरा मोबाइल व कम्प्यूटर* - यह भी लक्ष्य पर पहूंचाने वाला मुक योद्धा है, इसका भी आभार ।
इस रथ के सारथी बाबा को यह पूरा कार्य समर्पित
विनित
श्री आनन्द किरण 'देव'
उर्फ
करण सिंह राजपुरोहित
0 Comments: