बोडो समाज की सभ्यता व संस्कृति को अक्षुण रखने की मांग का नाम है बोडो समाज इनकी भाषा बोडो है - बोडो भाषा भारतीय राज्य असम की आधिकारिक भाषाओं में से एक है। भारत में यह विशेष संवैधानिक दर्जा प्राप्त 22 वीं अनुसूचित भाषाओं में से एक है। देवनागरी बोड़ो भाषा की लिपी है।
*बोडो समाज की संरचना* - बोडो समाज के केन्द्रीय कार्यालय असम व अरुणाचल प्रदेश के बोडो समाज प्रांत इकाई के सहयोग से कार्य करेगा।
*A . असम प्रांत इकाई* - इस प्रांत इकाई में 5 भुक्तियां है।
*1.कोकराझार भुक्ति* - कोकराझार जिला असम के जिलों में एक जिला है, इसका मुख्यालय *कोकराझार* है। कोकराझार जिले में प्रशासनिक विभाजन, उप मंडल 3 है जिनके नाम कोकराझार सदर, गोसाई गाओं, परबत झारा है, 5 तालुके है जिनको तहसील या रेवेनुए सर्किल भी कहते है इनके नाम कोकराझार, डोमटा, भोरगुरी, गोसाईगांव व बगरीबरी और जिले में 7 खंड है जिनको अंग्रेजी में ब्लॉक भी कहते है इनके नाम कोकराझार (टाटागुरी), डोत्मा, कचौगांव, गोसाईगांव , हतिधुरा, बिलासिपरा (भाग), चपर-सल्कोचा (भाग), रूपी (भाग), महामाया (भाग), गोलोकगंज (भाग) व डेबिटोला (भाग) है।
*राजनैतिक स्वरुप* - कोकराझार जिले में 10 विधानसभा क्षेत्र है जिनके नाम गोसाईगांव, कोकराझार पश्चिम, कोकराझार ईस्ट, सिदली, बिजनी, सोरभोग, भानिपपुर, तमुलपुर, बरमा और चापगुड़ी है, साथ ही जिले में 1 संसदीय क्षेत्र है जिसका नाम कोकराझार है।
*2. चिरांग भुक्ति* - चिरांग असम के जिलों में एक जिला है, इसका मुख्यालय *काजलगाँव* है। चिरांग जिले में प्रशासनिक विभाजन, उप मंडल 2 है जिनके नाम काजलगाव (सदर), सिविल बिजनी है, 3 तालुके है जिनको तहसील या रेवेनुए सर्किल भी कहते है और इनके नाम सीडली, बेंगटोल, बिज्नी है, और जिले में 3 खंड है जिनको अंग्रेजी में ब्लॉक भी कहते है और इनके नाम सीडली, बोरोबाज़ार, मानिकपुर है ।
*राजनैतिक स्वरुप* - चिरांग जिले में दो विधानसभा क्षेत्र है जिनके नाम सीडली, बिज्नी है और एक लोक सभा क्षेत्र है जिसका नाम कोकराझार है।
*3. बंगाईगाँव भुक्ति* - बोंगाइगांव जिला असम का एक जिला है, जिसका मुख्यालय भी *बोंगाइगांव* ही है, इस जिलो को 29 सितम्बर 1989 में गोआलपाड़ा और कोकराझार जिले के कुछ भाग को मिलाकर बनाया गया था, इसके बाद 2004 में इस जिले का आकर कुछ छोटा हो गया जब इस जिले से एक नया जिला चिरांग जिला बना दिया गया। बोंगईगांव जिले में 5 तहसीलें है, जिनके नाम इस प्रकार से है बिजनी, बोइतामारी, बोंगाईगांव, सिड्ली व सृजनग्राम
*राजनैतिक स्वरुप* - बोंगाइगांव जिले में एख विधानसभा क्षेत्र है जिनका नाम बोंगाइगांव है।
*4. बक़सा भुक्ति* - बक्सा असम के जिलों में एक जिला है, इसका मुख्यालय *मुशलपुर* है। बक्सा जिले में प्रशासनिक विभाजन, उप मंडल 3 है जिनके नाम मुसलपुर (सदर), तामूलपुर (सिविल), सलाबारी (सिविल) है, 5 तालुके है जिनको तहसील या रेवेनुए सर्किल भी कहते है और ये बास्का, बागानपाड़ा, बारामा, जलाह, तामूलपुर, गोरेस्वर है, और जिले में 8 खंड है जिनको अंग्रेजी में ब्लॉक भी कहते है और इनके नाम बास्का, तिहु-बारामा, धम्मदा, जलाह, तामूलपुर, गोरेस्वर, नागरीुली, गोबरनाथ ।
*राजनैतिक स्वरुप* -
बक़सा जिले में 2 विधानसभा क्षेत्र है जिनके नाम बक़सा व चपागुरी है।
*5. उदालगुड़ी भुक्ति* - उदालगुरी असम के जिलों में एक जिला है, इसका मुख्यालय *मुशलपुर* है। उदालगुरी जिले में प्रशासनिक विभाजन, उप मंडल 2 है जिनके नाम भेरगाओं और उदालगुरी है, 5 तालुके है जिनको तहसील या रेवेनुए सर्किल भी कहते है और ये उदलगुड़ी, मज़बट, हरीशंका, क्लाइगांव, खोईबाड़ी है, और जिले में 11 खंड है जिनको अंग्रेजी में ब्लॉक भी कहते है और इनके नाम उदलगुड़ी, मज़बट, खोईबाड़ी, भेंगांव, रोट्टा, क्लाइगांव, बेचिमारी, पब-मंगलदाई, पचम-मंगलदाई, बोरसोल, दलगांव-सियालारी ।
*राजनैतिक स्वरुप* - उदालगुरी जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र है जिनके नाम पैनरी, उदलगुरी, माज़बैट है और एक लोक सभा क्षेत्र है जिसका नाम मंगलदाई है।
*B. अरुणाचल प्रदेश प्रांत इकाई* - इस प्रांत इकाई में एक मात्र भुक्ति है।
*1. पश्चिम कामेंग भुक्ति* - पश्चिम कामेंग जो की अरुणाचल प्रदेश के जिलों में एक जिला है, इसका मुख्यालय *बोमडिला* है। पश्चिम कामेंग जिले में 3 उप मंडल है जिनके नाम थ्रीज़िनो, रूपा और बोमडिला है, और जिले में 12 ब्लॉक है और जिनके नाम दिरांग( दिरांग असम उन्नयन समाज में है), बोमडिला, कालकतंग, बालेमु, भालुकपोंग, जामरिया, सिंचंग, नफ्रा, थ्रीज़िनो, रुपा, थंबंग और शेरगांव है ।
*राजनैतिक स्वरुप* - पश्चिम कामेंग जिले में 4 विधानसभा क्षेत्र है, जो की दिरांग ( दिरांग असम उन्नयन समाज में है), कलाकंग, थ्रीज़िनो-बुरेगाँन व बोमडिला है और ये जिला 1 लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जिसका नाम अरुणाचल पश्चिम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है।
0 Comments: