Indian politics was dreaming of becoming the world leader when Donald Trump's America announced to become a seven-type nation (Healthy, Wealthly, Safe, Strong, Powerful, Proud and Great). We had been hearing that America is healthy, rich, safe, strong and powerful and some youngsters felt proud and great in living in America. Today, Trump's announcement revealed that a thought that makes America feel unhealthy, poor, insecure, weak and powerless is present in America itself. Pride and greatness are probably the concept of every nation. Therefore, we will try to understand the concept of seven types of nation through seven types of America.
1. Healthy America:- Healthy America has got the first place in Trump's concept. Similarly, ethics considers the first happiness to be a healthy body. It is understandable for an individual to be unhealthy or healthy, but it is not so easy to understand for a nation to be unhealthy or healthy. A nation can also appear unhealthy due to social, economic, cultural, religious and political reasons. Therefore, it is important to understand the depth of Trump's vision. Trump's Healthy America proves the best in terms of health services. Trump's desperation during the Corona attack showed him that our principles, which boast of being the world leader on the basis of their dominance in the World Health Organization, are incapable of handling health related problems. Therefore, inefficiency in health services can push the nation back a million steps. Therefore, to make Trump's Healthy America, it will not be enough to leave health services to allopathy alone. For this, all medical systems like Yogic therapy and Dravya Guna, Naturopathy, Ayurveda, Ved Shastra, Unani therapy, Homeopathy, Allopathy etc. will have to be brought under one roof without any fear and the team doing the training for the disease will have to be blessed with the qualities of all medical systems. Apart from this, a policy of medical management has to be followed that medical treatment is the responsibility of the society and not of the individual. Because the illness of the individual can cause destruction in the society. Therefore, the society has to bear all the problems that come on the unhealthy individual and keep the individual healthy. Health is the minimum requirement of the individual and the society. Therefore, a progressive and humane policy has to be accepted in the field of medicine. The responsibility of the ill health of a particular nation is not only of that nation but of the entire world and the entire human society. Therefore, the solution is not in withdrawing from the World Health Organization but in expanding and making its role capable. I do not know whether Trump has a better solution to this challenge but Trump will not be able to make the global thinking in the field of medical policy sick. It has to be kept healthy.
2. Wealthly America : - Trump's second concept is Wealthly America. Ethics also tells the second happiness to be 'wealth at home'. Therefore, every person, house and village, block, district, state, nation and world should write the story of its prosperity. There are physical, mental and spiritual reasons for the prosperity of an individual. Similarly, the prosperity of the society also lies in the three aspects of physical, mental and spiritual. We have been hearing that the nations of the first world have achieved the highest standards of prosperity. In that too, no one is left behind in calling America prosperous. Then why is Trump not able to see Wealthly America? There is a need to think about this. The economy of the first world nations is based on the exploitation of the second and third world nations. If this blood exploitation continues unabated or all its blood goes to the account of a single nation, then this thinking of Wealthly America is incomplete. The thinking of Wealthly America should be to take us away from physical, mental and spiritual bankruptcy. For this, there is a need to follow the progressive economy in the physical field, new humanism in the mental field and the Anand marga (path of bliss (happiness)) in the spiritual field. Capitalism has not been able to give Wealthly America to the American system. Therefore, there is a need to review the American system. No nation or world can prosper on the basis of capitalism. Therefore, capitalism needs to be buried. Instead, it is necessary to dream of 'Prout' and not communism. The basis of a prosperous economy says that minimum requirement is for everyone and extra material is for the talented. Along with this, keeping the minimum value continuously increasing is necessary for a prosperous society and nation. Therefore, Trump will have to take his Wealthly America in this direction.
3. Safe America : - Trump's third concept is of Safe America. Security is the third concern after the concept of healthy and prosperous. America's concern about insecurity is definitely revealing some of its invisible secrets. Trump's concept of Safe America may have come to strengthen it from external and internal threats. The biggest threat to America seemed to be illegal reproduction and the second threat is the slipping of the monopoly of the economy. The challenge to the dollar shocked America and the concept of Safe America came into being. If nature has decided to do something new, then working on the concept of Safe America alone will not work. Because whenever nature has changed its course, the one who tried to stop it has become weak. I want to tell Trump that nature's thinking is of a safe world and the security of the world lies in the concept of world family, world government and Mahavishva(Great World). World government should take initiative to strengthen the concept of Safe America. The idea is to change the world government into the idea of one family of the whole world. No nation of today's world wants to remain under any other nation. The idea of Safe America will be fruitful only by dividing the whole world into various socio-economic units and making it prosperous, safe and strong. In its absence, no matter how much effort a nation makes, it cannot keep itself safe. Even if some figures are changed on paper, but on the ground, Shri Prabhat Ranjan Sarkar's thinking for a safe society and nation lies in making 'Mahavishva' come to fruition. America is facing internal challenges. Which was mentioned by George Bush by warning him to be careful Americans or else India will come. The hard work of the citizens of America is being affected in some way or the other. It appears to be getting weaker as compared to other nations. That is why America felt the fear of reproduction.
4. Strong America:- Let us move towards Trump's fourth concept of Strong America. After feeling safe, a person wants to be strong. That is why Trump's idea of Strong America is correct, but it raises a question whether America appears to be far from being strong. One should not feel any remorse in accepting the truth that in today's world there is no nation more powerful than America. Still America is feeling the need for Strong America. The basis of strength is seen in military strength and economic prosperity. But this basis is as weak as the night disappears as soon as the sun rises. The strength of any nation or society lies in the proposition of 'Sarvajan Hitay, Sarvajan Sukhay'. If the nation's social, economic, cultural and literary values are dedicated to the welfare of all, for the happiness of all. Where the thinking of the majority and the minority is inherent, the balance of the society gets disturbed and there is a need for Strong America. Therefore, Trump sahab will have to dedicate his social, economic and cultural policies of Strong America to the welfare of all. If the policy is that I keep getting stronger while others keep getting weaker, then the concept of Strong America cannot be realized.
5. Powerful America : - Trump's fifth concept is dedicated to Powerful America. After becoming strong, a man wants to show his power. Therefore, Trump had to take Powerful America. Everyone considers and knows America to be the most powerful, yet why did Trump have to come up with the idea of Powerful America? Is America seeing its power diminishing? When Ukraine can challenge Russia. India's thinking can be affected due to Bangladesh and Pakistan, then it is not unnatural for America to be challenged by China. Therefore, Trump's thinking of Powerful America needs surgery. Ethics says that defeat is defeat if the mind is defeated, victory is victory if the mind is victorious. Therefore, being powerful does not mean only military or economic power. It is also necessary to have moral courage and to be strong from within. Many times this is being seen lacking in the minds of the people of America. Trump is feeling the pain of fear of America lagging behind in the competition of power. Therefore, not only the nation of America but the entire world needs to take physical, mental and spiritual development not only as a movement but also as a life vow. They will have to take the individual and the society towards a powerful world through the awakening of devotion. Where the fight is not about position, power and money but will have to be taken towards morality, sadhna, service and sacrifice. Every citizen of the world will have to present himself as a spiritual soldier on hearing the call of Anandmurti. Spirituality and devotion are not the property of the cowards, it is the property of the brave, courageous and struggling individual and society thinking and behavior. Therefore, Trump's concept of Powerful America will have to make the citizens powerful from physical, mental and spiritual point of view. In that is the powerful point of view of the nation and society.
6. Proud America : - Trump's sixth concept is Proud America. Being proud of the nation and society and being proud is told and made to be the nature of a citizen. For this, the state or power has to be welfare oriented. The government should be seen walking and walking at the door of the people. The relationship of trust towards the government, nation and society should be strong in the mind of the citizen. Therefore, the crown, government, bureaucracy and the citizen have to choose ethics. If the citizen develops a feeling of thoughtlessness, indifference and neutrality towards the government, then Trump's concept of Proud America is still incomplete. The axis of proud nation should be respect, self-respect and belongingness towards the society and nation in the mind of the citizen. This good thought lies in the firmness in Yama-Niyama and the prestige of Brahmabhaav in the ruling class. Therefore, it is necessary for both the government and the people to have ethics, morality, law and code of conduct. This is the basis for making a proud nation and Proud America.
7. Great America : - Trump's last and seventh resolution is of Great America. I have been hearing the sounds of India is great(Bharat Mahan) and Great Britain since childhood. Therefore, there was a curiosity in the mind that how can the nation and society be seen as great? Today again Trump's resolution of Great America has forced us to think that how can the society and nation be great? The measure of the greatness of a person is that if the qualities of saintliness, mahatma and divinity develop in the person, then the society calls him Mahapurush or Great Man. That is, the development of supremacy in the person. Here the question is the greatness of the nation and society, then on the ground, a society of people of good character has to be formed. Shri Prabhat Ranjan Sarkar has said to develop it in the form of a scheme called the creation of Sadvipra Samaj. In this scheme of his, the humans of the entire world have to be developed as Sadvipra and a single, unified and indivisible human society has to be created. Therefore, Trump sahab will have to go to Shri Prabhat Ranjan Sarkar with the thinking of Great America and take the entire global society in the direction of Sadvipra Samaj. Authority and power have to be developed as Lord in action and not just in name. The public should actually see their rights, employees and leaders as Lords and not that they have come as Lord or Lad Saheb. In the absence of authority and power, Great Britain remained as Great Britain only by name. A wonderful opportunity had come for them to develop brotherhood in the global society but they did not do so and started the exploitation machine due to which the sun of Great Britain started setting. India was great in ancient times but the dirty thinking of casteism and untouchability took it away from the path of greatness and towards darkness. Due to which it had to suffer the pain of slavery as well. Otherwise a great country cannot be made a slave and a great nation does not make anyone a slave. Hence, Trump Sahab's Great America has become a great global nation in the real sense.
The time has come to write the conclusion, so let me tell you that Trump's thinking of making Healthy America, Wealthly America, Safe America, Strong America, Powerful America, Proudly America and Great America is undoubtedly a positive thinking, but for this, Trump sahab will have to go to a new and ideal world, where the work of human development is going on. It will not work just by picking up the formula of making your dreams come true from there, but it will also have to be established in the society. The concept of a healthy, prosperous, safe, strong, powerful, proud and great nation is the heritage of all countries. It will have to be developed in the form of global thinking, new humanistic thinking and unity of human society and everyone will have to become like a spiritual and moral soldier.
---------------------------------
Karan Singh (Anand Kiran) @9982322405
*********************
Note - This article has been translated from original Hindi to English by Google. Therefore, to understand the essence of the article, read the Hindi translation and it is valid.
(नोट - यह आलेख मूल हिन्दी से गूगल द्वारा अंग्रेजी में अनुवादित किया गया है। अतः आलेख का मूलभाव समझने के लिए हिन्दी अनुवाद पढ़े तथा मान्य है। )
***********************
(The America of Trump's Dream and reality)
भारतवर्ष की राजनीति विश्व गुरु का सपना देख रही थी कि डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका ने सात प्रकार का (Healthy, Wealthly, Safe, Storng, Powerful, Proud एवं Great) राष्ट्र बनने की ताल ठोक दी। हम तो सुनते आए थे कि अमेरिका स्वस्थ, समृद्ध, सुरक्षित, मजबूत एवं शक्तिशाली है तथा कतिपय नवयुवक अमेरिका में बचने में गर्व तथा महानता मानते थे। आज ट्रंप के उद्घोष ने बताया कि अमेरिका को कुछ अस्वस्थ, दीन, असुरक्षित, कमजोर एवं शक्तिहीन महसूस करने वाली एक सोच स्वयं अमेरिका में मौजूद है। गर्व एवं महानता तो संभवतया हर राष्ट्र की अभिकल्पना है। अतः हम सात प्रकार के अमेरिका के माध्यम में सात प्रकार राष्ट्र की अवधारणा को समझने की कोशिश करेंगे।
ट्रंप की अभिकल्पना एवं यथार्थ में उसका मानक स्तर
1.स्वस्थ अमेरिका ( Healthy America) :- ट्रंप की अभिकल्पना में प्रथम स्थान Healthy America को मिला है। वैसे ही नीतिशास्त्र प्रथम सुख 'निरोगी काया' को माना है। एक व्यक्ति का अस्वस्थ तथा निरोगी होना समझ में आता है लेकिन राष्ट्र का अस्वस्थ एवं निरोगी होना, समझना इतना सरल नहीं है। राष्ट्र सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं राजनैतिक इत्यादि कारणों से भी अस्वस्थ दिख सकता है। अतः ट्रंप की अभिकल्पना की गहराई को समझना आवश्यक है। ट्रंप का Healthy America स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से सर्व श्रेष्ठता प्रमाणित करता है। कोरोना आक्रमण के समय ट्रंप की हताशा ने उन्हें दिखा दिया था कि जिस विश्व स्वास्थ्य संगठन में अपने प्रभुत्व के बल विश्व चौधराट की शेखी हाकने वाले हमारे सिद्धांत स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को झेलने में असक्षम है। अतः स्वास्थ्य सेवाओं में अकुशलता राष्ट्र को कोटि कदम पीछे धकेल सकती है। अतः ट्रंप को Healthy America बनाने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मात्र ऐलोपैथिक के हवाले छोड़ने से नहीं चलेगा। इसके लिए बेधड़क यौगिक चिकित्सा एवं द्रव्य गुण, प्राकृतिक चिकित्सा, आयुर्वेद, वेदशास्त्र, युनानी चिकित्सा, होमियोपैथी, ऐलोपैथिक इत्यादि सभी चिकित्सा पद्धतियों को एक छत के नीचे लाना होगा तथा रोग का प्रशिक्षण करने वाले दल को सभी चिकित्सा पद्धति की खूबियों से नवाजना होगा। इसके अलावा चिकित्सा के संचालन की एक नीति का अनुसरण करना होगा कि चिकित्सा व्यष्टि की नहीं समष्टि की जिम्मेदारी है। क्योंकि व्यष्टि की व्याधि समष्टि में प्रलय ला सकती है। अतः अस्वस्थ के व्यष्टि पर आने वाली सभी मुसीबतों को समष्टि को उठाकर व्यष्टि-व्यष्टि को निरोगी रखना ही होगा। स्वास्थ्य व्यष्टि एवं समष्टि की न्यूनतम आवश्यकता है। अतः चिकित्सा के क्षेत्र में एक प्रगतिशील एवं मानवीय मूलक नीति को स्वीकार करना ही होगा। किसी राष्ट्र विशेष के अस्वस्थता की जिम्मेदारी उस राष्ट्र की ही नहीं सम्पूर्ण विश्व एवं सम्पूर्ण मानव समाज की है। अतः विश्व स्वास्थ्य संगठन से हाथ खिंचने से नहीं उसकी भूमिका को विस्तृत करने तथा सक्षम बनाने में है। मैं नहीं जानता हूँ कि ट्रंप के पास इस चुनौती का कोई बेहतर हल है लेकिन ट्रंप को चिकित्सा नीति के क्षेत्र में वैश्विक चिन्तन को रुग्ण करने से नहीं चलेगा। उसे स्वस्थ रखना ही होगा।
2. समृद्ध अमेरिका (Wealthly America) :- ट्रंप की दूसरी अभिकल्पना Wealthly America है। नीतिशास्त्र भी दूसरा सुख 'घर में हो माया' को बताता है। अतः प्रत्येक व्यक्ति, घर एवं गाँव, ब्लॉक, जिला, राज्य, राष्ट्र एवं विश्व को अपनी समृद्धि की गाथा लिखनी चाहिए। व्यष्टि की समृद्धि के भौतिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक कारण होते हैं। उसी प्रकार समष्टि की समृद्धि भी भौतिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक तीनों दृष्टिकोण में निहित है। हम तो सुनते आए हैं कि प्रथम विश्व के राष्ट्र समृद्धि के उच्च मानदंड को प्राप्त कर चुके हैं। उसमें भी अमेरिका को तो समृद्ध कहने से कोई भी पीछे नहीं रहता है। फिर ट्रंप को Wealthly America क्यों नहीं दिखाई दे रहा है? यह सोचने की जरूरत है। प्रथम विश्व राष्ट्रों की अर्थव्यवस्था द्वितीय एवं तृतीय विश्व राष्ट्रों के शोषण पर खड़ी है। यह रक्त शोषण अनवरत जारी रहे अथवा इसका सम्पूर्ण रक्त किसी एक ही राष्ट्र के खाते जाए तो यह Wealthly America की सोच अपूर्ण है। Wealthly America की सोच को भौतिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक दिवालियापन से दूर ले जाने की होनी चाहिए। इसके लिए भौतिक क्षेत्र में प्रउत अर्थव्यवस्था, मानसिक क्षेत्र में नव्य मानवतावाद तथा आध्यात्मिक क्षेत्र में आनन्द मार्ग का अनुसरण करने की आवश्यकता है। अमेरिकी व्यवस्था को पूंजीवाद Wealthly America नहीं दे पाया है। अतः अमेरिकी व्यवस्था का पुनरावलोकन करने की आवश्यकता है। पूंजीवाद के बल कोई राष्ट्र अथवा विश्व समृद्ध नहीं बन सकता है। अतः पूंजीवाद को कब्र दफन करने की आवश्यकता है। उसके स्थान पर साम्यवाद का नहीं प्रउत का सपना देखना आवश्यक है। समृद्ध अर्थव्यवस्था का मूल कहता है कि न्यूनतम आवश्यकता सभी के लिए तथा अतिरिक्त प्रद्रव्य गुणीजन के लिए है। इसके साथ न्यूनतम मान का उत्तरोत्तर वृद्धमान रखना, समृद्ध समाज एवं राष्ट्र के लिए आवश्यक है। अतः ट्रंप को अपने Wealthly America को इस ओर लेकर चलना होगा।
3. सुरक्षित अमेरिका (Safe America ) :- ट्रंप की तृतीय अवधारणा Safe America की है। स्वस्थ एवं समृद्ध की अवधारणा के बाद सुरक्षा तीसरी चिन्ता ही है। अमेरिका को असुरक्षा की चिंता अवश्य ही उसकी किसी अदृश्य पोल को खोल रही है। ट्रंप की Safe America की अवधारणा बाहरी एवं आन्तरिक खतरों से मजबूत बनाने के लिए आई हो सकती है। अमेरिका को सबसे बड़ा खतरा अवैध प्रजनन लग रहा था तथा दूसरा खतरा अर्थव्यवस्था का एकाधिपत्य खिसकने का लग रहा है। डॉलर को मिलने वाली चुनौती अमेरिका के होश उड़ा दिए तथा Safe America की अवधारणा आ गई। प्रकृति ने कुछ नया करने का ठान लिया है तो मात्र Safe America की अवधारणा पर काम करने से नहीं चलेगा। क्योंकि जब-जब भी प्रकृति ने करवट बदली है तब-तब उसकी राह को रोकने वाला निस्तेज हो गया है। मैं ट्रंप साहब को कहना चाहता हूँ कि प्रकृति का चिन्तन सुरक्षित विश्व का तथा विश्व की सुरक्षा विश्व परिवार, विश्व सरकार एवं महाविश्व की संकल्पना में है। Safe America की अवधारणा को मजबूत बनाने के लिए विश्व सरकार की पहल करनी चाहिए। विश्व सरकार को समग्र विश्व के एक परिवार की सोच में बदलने में है। आज के विश्व का कोई भी राष्ट्र किसी अन्य राष्ट्र अधीन नहीं रहना चाहता है। समग्र विश्व को विभिन्न सामाजिक आर्थिक इकाइयों में बाट कर समृद्ध, सुरक्षित एवं मजबूत बनाने से ही Safe America की सोच प्रतिफलित होगी। इसके अभाव में कोई राष्ट्र कितना भी यत्न करें फिर भी अपने सुरक्षित नहीं कर सकता है। भले ही कागज में कुछ आंकड़े इधर उधर कर दे लेकिन वास्तविक धरातल पर सुरक्षित समाज एवं राष्ट्र के लिए श्री प्रभात रंजन सरकार के चिन्तन 'महाविश्व' को फलीभूत करने में है। अमेरिका को आंतरिक चुनौतियाँ मिल रही है। जिसका जिक्र जार्ज बुश ने यह चेता कर किया था सावधान अमेरिकन अन्यथा भारत आ जाएगा। अमेरिका के नागरिकों की कर्मठता किसी न किसी रूप से प्रभावित हो रही है। वह अन्य राष्ट्रों के मुकाबले कमज़ोर होती दिखाई देती है। इसलिए अमेरिका को प्रजनन का भय दिखाई दिया।
4. मजबूत अमेरिका (Storng America) :- ट्रंप की चौथी संकल्पना Storng America की ओर चलते हैं। सुरक्षित महसूस करने के बाद व्यक्ति सुदृढ़ होना चाहता ही है। इसलिए ट्रंप की Storng America की युक्तिकर है, लेकिन यह एक प्रश्न करती है कि क्या अमेरिका मजबूती से कई दूर दिखाई देता है। यह सत्य स्वीकार करने में किसी भी ग्लानि महसूस नहीं करनी चाहिए कि आज के विश्व में अमेरिका से अधिक शक्तिशाली कोई राष्ट्र नहीं है। फिर भी अमेरिका को Storng America की जरूरत महसूस हो रही है। मजबूत का आधार सैन्य ताकत एवं आर्थिक संपन्नता में देखा जाता है। लेकिन यह आधार उतना ही कमजोर जितना सूर्य के आते ही रात्रि का हट जाना है। किसी भी राष्ट्र अथवा समाज की मजबूत का सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की अभियोजना में निहित है। यदि राष्ट्र के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यक मूल्यों के सर्वजन हितार्थ, सर्वजन सुखार्थ समर्पित में निहित है। जहाँ बहुजन व अल्पजन की सोच निहित हो, वहाँ समाज का संतुलन गड़बड़ा जाता है तथा जरूरत होती है Storng America की। अतः ट्रंप साहब को Storng America के अपनी सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक नीतियों को सर्वजन सुखाय, सर्वजन हिताय समर्पित करनी होगी। वहाँ यदि मजबूत होता जाऊँ अन्य कमजोर होते जाए कि नीति हुई तो Storng America की अभिकल्पना साकार नहीं हो सकती है।
5. शक्तिशाली अमेरिका (Powerful America) :- ट्रंप की पांचवीं अभिकल्पना Powerful America को समर्पित है। आदमी मजबूत होने के बाद अपने शक्ति को दिखाना चाहता है। अतः ट्रंप को Powerful America लेना ही हुआ। अमेरिका को सभी सबसे शक्तिशाली मानते एवं जानते हैं फिर भी ट्रंप को Powerful America की सोच लेकर क्यों आना पड़ा। क्या अमेरिका को अपना पॉवर कम होता दिख रहा है। जब रुस को युक्रेन चुनौती दे सकता है। बांग्लादेश व पाकिस्तान के कारण भारत का चिन्तन प्रभावित हो सकता है तो चीन की चुनौती अमेरिका को लगना अस्वभाविक नहीं है। अतः ट्रंप की Powerful America की सोच की शल्यक्रिया की जरूरत है। नीति शास्त्र कहता है कि मन के हारे हार है, मन के जीते जीत। अतः शक्तिशाली होने का अर्थ मात्र सैन्य अथवा आर्थिक शक्ति ही नहीं है। उसको नैतिक साहस एवं अंदर से मजबूत होना भी आवश्यक है। अमेरिका के जनमन में कई न कई इसकी कमी दिखाई दे रही है। ट्रंप को शक्ति की प्रतियोगिता में अमेरिका के पीछे रहने भय की पीड़ा का अहसास हो रहा है। अतः अमेरिका रुपी राष्ट्र ही नहीं सम्पूर्ण विश्व को शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास को न केवल एक आंदोलन के रूप में लेने की आवश्यकता अपितु उसे जीवन व्रत की तरह लेना होगा। उन्हें भक्ति का जागरण के द्वारा व्यष्टि एवं समष्टि को शक्तिशाली दुनिया की ओर ले जाना होगा। जहाँ झगड़ा पद, पॉवर एवं पैसों का नहीं अपितु नीतिमता, साधना, सेवा एवं त्याग की ओर ले चलना होगा। विश्व प्रत्येक नागरिक को आनन्दमूर्ति आह्वान को सुनते हुए एक आध्यात्मिक सिपाही के रूप प्रस्तुत होना होगा। आध्यात्मिकता एवं भक्ति भीरुओं की संपत्ति नहीं है, यह वीर, साहसी एवं संघर्षशील व्यष्टि एवं समष्टि सोच एवं व्यवहार की संपदा है। अत: Powerful America की सोच को ट्रंप के लिए नागरिकों के शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक दृष्टिकोण से पॉवरफुल बनाना ही होगा। उसी मैं राष्ट्र एवं समाज का पॉवरफुल दृष्टिकोण है।
6.गर्वित अमेरिका (Proud America) :- ट्रंप की छठी अवधारणा Proud America की है। राष्ट्र व समाज पर गर्व होना तथा गर्व करना एक नागरिक का स्वभाव बताया एवं बनाया जाता है। इसके लिए राज्य अथवा सत्ता को लोककल्याणकारी होना होता है। सरकार को जनता के द्वार पर चलना एवं दिखना चाहिए। नागरिक के मन में सरकार, राष्ट्र एवं समाज के प्रति विश्वास का संबंध प्रगाढ़ होना चाहिए। इसलिए के ताज, सरकार, नौकरशाही एवं नागरिक को नीतिमता का वरण करना होता है। यदि नागरिक के मन सरकार के प्रति अविचार, उदासीनता एवं तटस्थता का भाव पैदा होता है तो ट्रंप की Proud America की अभिकल्पना अभी तक अधूरी है। गर्वितराष्ट्र की धूरी ही नागरिक के मन में समाज एवं राष्ट्र के प्रति सम्मान, स्वाभिमान एवं अपनत्व होना चाहिए। यह सुविचार शासक वर्ग में यम-नियम में दृढ़ता एवं ब्रह्मभाव की प्रतिष्ठा में निहित है। अतः सरकार एवं जनता दोनों के लिए ही नीतिमता, शील, विधि एवं आचरण संहिता का होना आवश्यक है। यही गर्वित राष्ट्र एवं Proud America बनाने का मूल है।
7. महान अमेरिका (Great America) :- ट्रंप की अन्तिम तथा सातवां संकल्प Great America बनकर आया। ग्रेट ब्रिटेन तथा भारत महान के ध्वनियाँ बचपन से ही सुनते आये है। इसलिए मन में एक जिज्ञासा भी रही की राष्ट्र एवं समाज महान कैसे देखे? आज पुनः ट्रंप के Great America के संकल्प ने हमें यह सोचने के लिए विवश कर दिया की समाज एवं राष्ट्र महान कैसे? व्यक्ति की महानता का मापक है व्यक्ति में साधुत्व, महात्मा तथा देवत्व के गुणों का विकास हो तो समाज उसे महापुरुष अथवा Great man कहता है। अर्थात व्यक्ति में प्रभुता का विकास होना। यहाँ सवाल राष्ट्र तथा समाज की महानता है तो धरातल पर सत् चरित्र के लोगों का समाज बनना है। श्री प्रभात रंजन सरकार ने इसे सद्विप्र समाज का निर्माण नामक योजना के रूप में विकसित करना बताया गया है। उनकी इस योजना में सम्पूर्ण विश्व के मानवों को सद्विप्र के रूप में विकसित कर एक, अखंड एवं अविभाज्य मानव समाज की रचना करना है। अतः ट्रंप साहब को Great America की सोच को लेकर श्री प्रभात रंजन सरकार के पास जाना होगा तथा सम्पूर्ण वैश्विक समाज को सद्विप्र समाज की दिशा में ले जाना है। सत्ता एवं शक्ति को नाम के नहीं काम लॉर्ड की तरह विकसित करना होगा। जनता वास्तव में अपने अधिकार, कर्मचारी एवं नेता को लॉर्ड के रूप में देख न कि यह लॉर्ड अथवा लाड साहब बनकर आए हैं। सत्ता एवं शक्ति के अभाव में ग्रेट ब्रिटेन नाम ही ग्रेट ब्रिटेन बनकर रह गया। उनके एक सुन्दर अवसर आया था कि वैश्विक समाज में बंधुत्व का विकास करें लेकिन वह ऐसा नहीं कर शोषण यंत्र को चला बैठा जिसके ग्रेट ब्रिटेन का सूर्य अस्त होने लगा। भारत महान प्राचीन काल में था लेकिन जातिगत सोच एवं अस्पृश्यता की गंदी सोच ने महानता की राह से दूर ले जाकर अंधकार की ओर ले गया। जिसके कारण गुलामी का दर्द भी भोगना पड़ा। अन्यथा महान देश को गुलाम नहीं बना सकता तथा ग्रेट राष्ट्र किसी को गुलाम नहीं बनाता है। अतः ट्रंप साहब का Great America वास्तविक अर्थ में एक महान वैश्विक राष्ट्र बने हैं।
उपसंहार लिखने की वेला आ ही गई है तो बता दे कि ट्रंप की Healthy America, Wealthly America, Safe America, Storng America, Powerful America, Proudly America and Great America बनाने की सोच निस्संदेह सकारात्मक सोच है लेकिन इसके ट्रंप साहब एक नई व आदर्श दुनिया में जाना होगा, जहाँ पर मनुष्य निर्माण का कार्य चल रहा है। वहाँ से अपने सपनों साकार बनाने के सूत्र उठाकर लाने से ही काम नहीं चलेगा अपितु उसे समाज में स्थापित भी करना होगा। स्वस्थ, समृद्ध, सुरक्षित, मजबूत, शक्तिशाली, गर्वित एवं महान राष्ट्र की अभिकल्पना सभी देशों की धरोहर है। इसके वैश्विक सोच, नव्य मानवतावादी चिन्तन एवं मानव समाज की एकत्व स्वरूप में विकसित करना होगा तथा आध्यात्मिक नैतिकवान सिपाही की तरह सभी को बनना ही होगा।
---------------------------------
करण सिंह ( आनन्द किरण) @9982322405
0 Comments: