*पश्चिमी बंगाल राजनैतिक इकाई एवं समाज आंदोलन*
-----------------------------
*1. परिचय* - भारत में ब्रिटिश साम्राज्य का उद्गम यहीं से हुआ। 1947 में भारत स्वतन्त्र हुआ और इसके साथ ही बंगाल, मुस्लिम प्रधान पूर्व बंगाल (जो बाद में बांग्लादेश बना) तथा हिन्दू प्रधान पश्चिम बंगाल (भारतीय बंगाल) में विभाजित हुआ।
*2. भूगोल* - उत्तर में हिमालय पर्वत श्रेणी का पूर्वी हिस्सा से लेकर दक्षिण में बंगाल की खाड़ी तक प्रदेश की भौगोलिक दशा में खासी विविधता नजर आती है। दक्षिण की ओर आने पर, एक छोटे तराई के बाद मैदानी भाग आरम्भ होता है। पश्चिम बंगाल (भारतीय बंगाल) का मौसम मुख्यतः उष्णकटिबन्धीय है।
*3. संस्कृति व साहित्य* - नृत्य, संगीत तथा चलचित्रों की यहाँ लम्बी तथा सुव्यवस्थित परम्परा रही है। अगर आँकड़ों पर जाये तो नक्सलवाद जैसे शब्दों का जन्म यहीं हुआ, पर यहाँ के लोगों की शान्तिप्रियता ही वो चीज है जो सर्वत्र दर्शास्पद (देखने लायक) है। यह प्रदेश अपनी मिठाईयों के लिये काफी प्रसिद्ध है - रसगुल्ले का आविष्कार भी यहीं हुआ था। बांग्ला भाषा में एक ही साहित्य आन्दोलन हुये हैं और वो हैं *भूखी पीढ़ी आन्दोलन* जिसने साठ के दशक में शक्ति चट्टोपाध्याय, मलय रायचौधुरी, देबी राय, सुबिमल बसाक, समीर रायचौधुरी प्रमुख कविगण बिहार के पटना शहर से शुरू किये थे इस आन्दोलन ने पूरे बंगाल में तहलका मचा दिया था; यहाँ तक की आन्दोलनकारियों के विरुद्ध मुकदमा भी दायर किया गया था। बाद में सब बाइज्जत बरी हो गये थे, परन्तु उन लोगों का ख्याति पूरे भारत में तथा अमेरिका और यूरोप में भी फैल गई थी ।
*4. राजनैतिक परिदृश्य* - पश्चिम बंगाल में विधानसभा सीटों की संख्या 294 है तथा पश्चिम बंगाल कुल लोकसभा सीटें: 42 है। पश्चिम बंगाल की राजनैतिक यात्रा कांग्रेस की अंगुली पकड़ शुरु हुई जो 1967 में बदलाव की राह पर चलती हुई 1977 में वामपंथ (कम्यूनिस्ट) की गोद में बैठ गई। ज्योति बसु दादा के रुप में लंबी अवधि का मुख्यमंत्री दिया। वाम मोर्चा के इस अभेद्य माना जाने वाले दुर्ग को मई 2011 में ममता दीदी की तृणमूल कांग्रेस ने तोड़ दिया। नरेन्द्र मोदी जी की भाजपा ने ममता दीदी को चुनौति दी लेकिन ममता बनर्जी ने सामने घुटने टेक दिए।
*पश्चिमी बंगाल में समाज आंदोलन*
पश्चिमी बंगाल के सभी जिलों में आमरा बंगाली नाम से बंगाली समाज आंदोलन की गुंज है।
*आमरा बंगाली*
1. उत्तर 24 परगना जिला
2. दक्षिण 24 परगना
3. कोलकाता जिला
4. हावङा जिला
5. हुगली जिला
6.पूर्व मेदिनीपुर जिला
7. पश्चिम मेदिनीपुर जिला
8. पुरूलिया जिला
9. बाँकुड़ा जिला
10. वर्धमान जिला
11. पश्चिमी वर्धमान जिला
12. बीरभूम जिला
13. नादिया जिला
14. मुर्शिदाबाद जिला
15. मालदह जिला
16. दक्षिण दिनाजपुर जिला
17. उत्तर दिनाजपुर जिला
18. दार्जिलिंग जिला
19. जलपाईगुङी जिला
20. अलीपुरद्रार जिला
21. कूचबिहार जिला
22. झाड़ग्राम जिला
23. कलिम्पोग जिला
0 Comments: