कर्नाटक में समाज आंदोलन

*कर्नाटक का राजनैतिक परिदृश्य एवं समाज आंदोलन*
-----------------------------
*1. परिचय* - 1 नवंबर 1956 को‌ कर्नाटक नाम का राज्य अस्तित्व में आया। इससे पूर्व यह मैसूर राज्य कहलाता था। कर्नाटक शब्द का उद्गम कन्नड़ भाषा के शब्द करु व नाडु हुआ है। करु शब्द का अर्थ काली अथवा ऊंची तथा नाडु शब्द का अर्थ भूमि अर्थात करुनाडु यानी ‌कालीभूमि अथवा ऊंचीभूमि है। यह शब्द काली मिट्टी व दक्खन के पठार से लिया गया हो सकता है। सर्व प्रथम ब्रिटिश काल में कृष्णा नदी के दक्षिण प्रयाद्वीपीय क्षेत्र के लिए कार्नेटिक शब्द का प्रयोग हुआ था। जो मूलतः कर्नाटक शब्द का अपभ्रंश है।

*2. एक तथ्य* - भारतीय शास्त्रीय संगीत के दोनों ही रूपों, कर्नाटक संगीत और हिन्दुस्तानी संगीत को इस राज्य का महत्त्वपूर्ण योगदान मिला है। आधुनिक युग के कन्नड़ लेखकों को सर्वाधिक ज्ञानपीठ सम्मान मिले हैं।
*कर्नाटक के संस्थापक* - कर्नाटा या कर्नाट वंश की स्थापना नान्यादेव ने 1097 ईस्वी में की थी और यह मैथिल वंश से थे।

*3. भूगोल* -कर्नाटक राज्य में तीन प्रधान मंडल हैं: तटीय क्षेत्र करावली, पहाड़ी क्षेत्र मालेनाडु जिसमें पश्चिमी घाट आते हैं, तथा तीसरा बयालुसीमी क्षेत्र जहां दक्खिन पठार का क्षेत्र है। राज्य का अधिकांश क्षेत्र बयालुसीमी में आता है और इसका उत्तरी क्षेत्र भारत का सबसे बड़ा शुष्क क्षेत्र है।

*4. राजनैतिक इतिहास* -  स्वतंत्रता के बाद से 1984 तक मैसूर एवं कर्नाटक राज्य में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एक सत्र साम्राज्य रहा तत्पश्चात रामकृष्ण हैगडे ने कांग्रेस के राज्य में छेंद‌ मारा उसके कर्नाटक की राजनीति ‌कांग्रेस‌ व दूसरे ध्रुव‌ के मध्य गोता लगा रही है। दूसरा ध्रुव जनता पार्टी, जनता दल एवं भारतीय जनता पार्टी का नाम दिया है।

*कर्नाटक में समाज आंदोलन की तस्वीर*

कर्नाटक में समाज आंदोलन कन्नड़ समाज,‌ तुलु समाज, कोडागू समाज एवं कोंकण समाज के रुप में दिखाई देता है ।
----------------------------
कन्नड़ समाज

कुंदनपुर तहसील(उडुपी जिला)
सिरसी उपभुक्ति (उत्तर कन्नड़ जिला)
कोप्पल जिला
कोलार जिला
गदग जिला
गुलबर्ग जिला
चामराजनगर ज़िला
चिकबलापुरा जिला
चिकमगलूर जिला
चित्रदुर्ग जिला
तुमकूर जिला
दावणगेरे जिला
धारवाड़ जिला
बंगलोर ग्रामीण जिला
बंगलोर शहरी जिला
बागलकोट जिला
बीजापुर जिला
बीदर जिला
बेलगाम जिला
बेल्लारी जिला
मांडया जिला
मैसूर जिला
यादगीर जिला
रामनगर जिला
रायचूर जिला
शिमोगा जिला
हावेरी जिला
हासन जिला

तुलु समाज
1.उड्डपी जिला
2. दक्षिण कन्नड़ जिला

कोडागू समाज
1. कोडागू जिला

कोंकण समाज
1. उत्तर कन्नड़ जिला

Previous Post
Next Post

post written by:-

0 Comments: